Advertisment

छत्तीसगढ़ पहुंचे खिलाडी अक्षय कुमार, होगी इस फिल्म की शूटिंग

author-image
deepak
छत्तीसगढ़ पहुंचे खिलाडी अक्षय कुमार, होगी इस फिल्म की शूटिंग

Akshay Kumar In chhattisgarh : बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार आज छत्तीसगढ़ पहुंचे है। अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए चार्टेड प्लने से रायगढ़ पहुंचे है। अक्षय कुमार तीन दिनों तक रायगढ़ में रहेंगे। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म में रायगढ़ की बादियों का नजरा दिखाई देगा। अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए आए है। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए 3 दिन रायगढ़ में रहेंगे इस फिल्म की शूटिंग 14 तारीख से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। लेकिन अक्षय कुमार की यह फिल्म सबसे बड़ी फिल्म साबिह हो सकती है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 40 लोगों को स्टाफ रायगढ़ पहुंचा है। अक्षय कुमार रायगढ़ के जिंदल गेस्ट हाउस में रूकने जी जानकारी है। वही निर्देशक सुध कोंगरा भी जिंदल गेस्ट हाउस में रूक सकते है। वही फिल्म में सह कलाकार की भूमिका निभाने वाले, मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर को होटल वंस में रुकवाया गया है।

chhattisgarh news Akshay Kumar akshay kumar new movie akshay kumar movies akshay in chhattisgarh akshay kumar coming to raigarh akshay kumar film shoot in raigarh chhattisgarh akshay kumar film shooting in chhattisgarh akshay kumar in cg akshay kumar in chhattisgarh akshay kumar raigarh chhattisgarh news akshay kumar raigarh news akshay kumar shooting start in chhattisgarh film abhineta akshay kumar in raigarh chhattisgarh raigarh akshay kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें