Akshay Kumar In chhattisgarh : बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार आज छत्तीसगढ़ पहुंचे है। अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए चार्टेड प्लने से रायगढ़ पहुंचे है। अक्षय कुमार तीन दिनों तक रायगढ़ में रहेंगे। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म में रायगढ़ की बादियों का नजरा दिखाई देगा। अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए आए है। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान हैं।
जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए 3 दिन रायगढ़ में रहेंगे इस फिल्म की शूटिंग 14 तारीख से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। लेकिन अक्षय कुमार की यह फिल्म सबसे बड़ी फिल्म साबिह हो सकती है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 40 लोगों को स्टाफ रायगढ़ पहुंचा है। अक्षय कुमार रायगढ़ के जिंदल गेस्ट हाउस में रूकने जी जानकारी है। वही निर्देशक सुध कोंगरा भी जिंदल गेस्ट हाउस में रूक सकते है। वही फिल्म में सह कलाकार की भूमिका निभाने वाले, मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर को होटल वंस में रुकवाया गया है।