Advertisment

चीन में मौत का ऐसा तांड़व की घरों में सड़ रहीं लाशें, श्मशान में लंबा इंतजार

author-image
deepak
चीन में मौत का ऐसा तांड़व की घरों में सड़ रहीं लाशें, श्मशान में लंबा इंतजार

China Covid : चीन में कोरोना वायरस महामारी से हाहाकर मचा हुआ है। देश में मौत का ऐसा तांड़व की अंतिम संस्कार के लिए शमशानों में लंबी कतारे है। यहां तक की ऐसी हालात है कि घरों में 7 दिनों से लाशें सड़ रही है। चीन में रोजाना करोड़ो मामले सामने आ रहे है। इसी बीच चीन सरकार ने कोरोनो के आंकड़ों को एक महीने में एक बार जारी करने का फैसला किया है।

Advertisment

कोरोना के कहर का आलम यह है कि घरों में लाशें सड़ रही हैं, श्‍मशान 3 जनवरी तक के लिए फुल हो गए हैं। अंतिम संस्‍कार को तेज करने के लिए कई कर्मचारियों की भर्ती करनी पड़ी है। हालात यहां तक है कि लोगों अब देश को छोड़कर भागने लगे है। बताया जा रहा है कि शंघाई शहर में एक घर पर एक व्यक्ति की एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। जब एंबुलेंस घर पहुंची तो लाश को वही छोड़कर रवाना हो गई।

श्मशान में लंबी बुकिंग

बताया जा रहा है कि श्‍मशान में लाइन लगाना पड़ रहा है। श्मशानों में अपनों के अंतिम संस्कार के लिए सुबह साढ़े 4 बजे से लाइन लगानी पड़ रही है। कई घर ऐसे है कि जहां मरे लोगों की लाशें 5 से 7 दिनों से सड़ रही है। खबरों की माने तो 20 दिसंबर तक करीब 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

देश छोड़कर विदेश भागने की होड़

इस बीच चीन ने कोरोना प्रतिबंधों को हटा दिया है जिससे देश से बाहर जाने के लिए होड़ मच गई है। इस घोषणा के 15 मिनट के बाद ही फ्लाइट की तलाश करने वाले लोगों की संख्‍या में 7 गुना की वृद्धि हो गई। सबसे ज्‍यादा लोग बैंकाक, टोक्‍यो, सोल, लॉस एंजिलिस और सिंगापुर जाना चाहते हैं। चीनी यात्रियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते कई देशों ने क्‍वारंटाइन नियमों को लागू कर दिया है।

Advertisment
death health China corona in china Covid-19 In China covid china china covid china covid 19 China zero Covid policy china covid cases china covid news covid cases in china covid in china china covid zero covid 19 china china covid protest china covid protests china zero covid covid back in china covid zero china zero covid china covid cases china china coronavirus live death china covid outbreak china covid surge corona china news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें