Advertisment

चीतों के हाथ नहीं लग रहा शिकार, शिकार के लिए दौड़ रहे यहां-वहां

author-image
deepak
चीतों के हाथ नहीं लग रहा शिकार, शिकार के लिए दौड़ रहे यहां-वहां

Kuno National Park : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में नामीबिया से भारत आए दो चीतों को छोड़ दिया गया है। दोनों चीते सगे भाई है। दोनों चीते बड़े बाड़े में काफी खुश नजर आ रहे है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों चीते शिकार के लिए यहां से वहां भाग रहे है उनके हाथ कोई भी शिकार नहीं लग पा रहा है। खबरों के अनुसार जब दोनों चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था तब बाड़े में चीतल और सांभर को छोड़ा गया था। चीतों ने दोनों पर झपटा मारने की कोशिश की लेकिन दोनों शिकार नहीं कर पा रहे है। वन विभाग दोनों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि दोनों चीतों को बड़ो में मौजूद एक तेंदुए से खतरा है।

Advertisment

आपको बता दें कि नामीबिया से भारत लाए गए 08 चीतों में से 02 चीतों को कूनो में बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। सभी को पहले क्वांरटीन में रख गया था। आठ में से दों चीतों का क्वारंटीन खत्म होने के बाद बड़े बाड़े में छोड़ा गया जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी थी। पीएम मोदी ने चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने को लेकर खुशी जताई थी। और कहा था कि अन्य चीतों को भी जल्द छोड़ा जाएगा।

शिकार पर झपटा मारने की कोशिश में चीते

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में चीतों के शिकार के लिए चीतल और सांभर छोड़े गए हैं। चीतल और सांभर को देखकर दोनों ने झपटा मारने की कोशिश की, लेकिन शिकार नहीं कर पाए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि दोनों चीतल और सांभर के पीछे भाग रहे थे लेकिन दोनों की कोशिशें असफल हुई हैं। हालंाकि दोनों चीते बड़े बाड़े में खुश नजर आ रहे है, वह उछल कूद करते दिख रहे हैं। चीतों पर ड्रोन कैमरे से इनके ऊपर नजर रखी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों चीतों को कूनो का जंगल पसंद आ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर चीते शिकार नहीं कर पाते है तो इन्हें बाहर से खाना दिया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि अन्य चीतों को भी जल्द ही बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।

तेंदुए से चीतों को खतरा

कूनो नेशनल पार्क में कई बड़े बाड़े है। जिनमें से बड़े बाड़े में एक तेंदुए का कब्जा है। तेंदुए को जब तक पकड़कर वहां से बाहर नहीं निकाला जाता है, तब तक उसमें चीते नहीं छोड़े जाएंगे। कूनो प्रबंधन लगातार कोशिश कर रही है कि उस बाड़े से चीते को बाहर निकाला जाए। चीतों की सुरक्षा के लिए बड़े बाड़े में चारों तार की जाली से ऊंची दीवार तैयार की गई है। चीतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Advertisment
Kuno National Park kuno national park cheetah Kuno Palpur National Park Cheetah in Kuno National Park kuno national park animals kuno national park in hindi big danger looming in big enclosure cheetah coming in kuno national park cheetah in big enclosure cheetah jumping in big enclosure cheetah pouncing in kuno Cheetah pouncing on prey cheetah under drone camera cheetahs running looking for prey chital sambar not coming in hand kuno jungle news kuno national park madhya pradesh kuno national park mp kuno national park news kuno national park river kuno national park sheopur kuno national park updates modi in kuno national park mp kuno national park national park in mp National Parks शिकार पर झपट रहे चीता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें