Advertisment

चिल्लई कलां: कश्मीर घाटी में भयंकर सर्दी का दौरा शुरू, जब जम जाती हैं नदियां और झीलें

author-image
Bansal News
चिल्लई कलां: कश्मीर घाटी में भयंकर सर्दी का दौरा शुरू, जब जम जाती हैं नदियां और झीलें

श्रीनगर। पहलगाम समेत कई स्थानों पर पारा हिमांक बिंदु के नीचे चले जाने के साथ ही कश्मीर घाटी में बुधवार को सबसे भयंकर सर्दी ‘चिल्लई कलां’ का दौर शुरू हो गया। पहलगाम में रात का तापमान शून्य के नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीर में कई स्थानों पर पिछली रात इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही तथा यहां डल झील समेत घाटी के जलाशयों तथा यहां तक की नलों का पानी भी जम गया । उनके अनुसार श्रीनगर में पिछली रात न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisment

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पारा शून्य से 4.6 डिग्री नीचे चला गया। कुपवाड़ा, काजीगुंड और कोकरनाग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 4.4 डिग्री, 4.2 डिग्री और 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है। उसके अनुसार क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा या हिमपात होने की संभावना है।

चिल्लई-कलां 40 दिनों का एक दौर होता है जब कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में आ जाती है और तापमान काफी घट जाता है। इस अवधि में हिमपात की प्रबल संभावना रहती है , खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है। चिल्लई- कलां का समापन 30 जनवरी को होगा। उसके बाद भी कश्मीर घाटी में शीतलहर बनी रहती है और फिर 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहता है।

Kashmir कश्मीर Chillai-Kalan Duration of Chilaai Kalan Life during Chillai Kalan temperature in Chillai Kalan What is Chillai Kalan चिल्लई कलां चिल्लई कलां की अवधि चिल्लई कलां के दौरान जीवन चिल्लई कलां क्या है चिल्लई कलां में तापमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें