Advertisment

घुटने बल बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांगी माफी, जानिए क्यों

author-image
deepak
घुटने बल बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांगी माफी, जानिए क्यों

राजस्थान में बीते शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली होनी थी। लेकिन इस रैली में मोदी समय पर नहीं पहुंच पाए। पीएम मोदी जब रात 10 बजे रैली में पहुंचे तो मौके पर मिली भारी भीड़ को देखकर मंच से नियमों का पालन करते हुए माइक से संबोधित नहीं किया और देरी के लिए घुटनों के बल बैठकर उनका इंतजार कर रहे लोगों से माफी मांगी। लेट पहुंचने पर पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मुझे यहां पहुंचने में देर हो गई। अब 10 बज गए हैं। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे कानून-नियम का पालन करना चाहिए और इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दोबारा यहां फिर से आऊंगा और आपका ये जो प्यार है, उसे मैं ब्याज समेत चुकता करूंगा।

Advertisment

publive-image

नतमस्तक हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी का घुटनों के बदल बैठकर माफी मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने रैली में भारत माता की जय के नारे लगाए और घुटनों के बल बैठ गए। फिर उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और मंच पर ही नतमस्तक हो गए। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने रात 10 बजे के बाद माइक संबोधित नहीं करके नियमों का पालन किया। ऐसा करके प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि नियम-कानून के ऊपर कोई नहीं है। वो खुद प्रधानमंत्री होकर इन नियमों को नहीं तोड़ते हैं।

publive-image

आपको बता दें कि पीएम मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात के दो दिन के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह भी बता दें कि बीते शुक्रवार दोपहर को पीएम मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रोक दिया था।

narendra modi narendra modi twitter narendra modi news narendra modi age narendra modi photo How can I contact PM of India how to write a letter to the prime minister narendra modi best photo narendra modi biography narendra modi contact number narendra modi full name Narendra Modi is the prime minister of which number of India narendra modi ka pura naam Narendra Modi personal mobile number Narendra Modi rajasthan Video narendra modi video narendra modi videos narendra modi whatsapp number What is the salary of Prime Minister Narendra Modi per month What is the salary of Prime Minister of India now Who is the correct Prime Minister of India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें