Advertisment

गुब्बारा फटने से लगी कार में आग, हैरान कर देने वाला मामला, तीन जख्मी

author-image
deepak
गुब्बारा फटने से लगी कार में आग, हैरान कर देने वाला मामला, तीन जख्मी

भला कभी गुब्बारों के फटने से आग लग सकती है। नहीं ना, लेकिन ऐसा मामला सामने आया है। जी हां जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा एक परिवार इस हादसे का शिकार हुआ है। घटना उस समय घटी जब परिवार के लोग कार में सवार थे। परिवार अपने चार साल के बच्चे का जन्मदिन मना के लौट रहा था, लेकिन उसी समय कार में तेज धमाका हो गया और कार में आग लग गई। दरसअल परिवार के लोगों ने बचे गुब्बारों को कार में बूटस्पेस की जगह रख लिए थे।

Advertisment

जानकारी के अनुसार एक परिवार अपने बच्चे का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहा था। परिवार के लोगों ने पार्टी में बचे गुब्बारों को कार में बूटस्पेस की जगह भर लिया थ। उसी दौरान गुब्बारे फटने लगे और कार में आग लग गई। घटना में परिवार के तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गुब्बारों में हीलियम की जगह पर हाइड्रोजन गैस भरी हुई थी। जिसके चलते यह घटना हुई। कार के अंदर गैस से भरे गुब्बारे फट गए, जिससे आग लग गई। परिवार के लोगों ने गुब्बारे वाले पर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि विक्रेता ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया था।

बच्चे की मां का कहना है कि बचे हुए गुब्बारों को हम बूट स्पेस में लोड कर रहे थे। हम लोग घर के करीब पहुंच ही चुके थे कि गुब्बारे फटने लगे। जिसके बाद कार में आग लग गई। इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है, क्योंकि कौन जानता था कि गुब्बारे इस बड़ी घटना का कारण बन सकते है।

Mumbai latest news Mumbai Fire mumbai car fire car caught fire due to balloon burst car caught fire in mumbai gas filled balloon burst inside car injured due to balloon burst which gas is filled in the balloon गुब्बारा फटने से घायल मुंबई में कार में लगी आग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें