बालाघाट। MP Balaghat News मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गर्लफ्रेंड के चक्कर में बड़े भाई ने ही छोटे भाई की जान ले ली। जिसके बाद उसने घर जाकर जो कहानी सुनाई उसे सुनकर सबसे होश उड़ गए। दरअसल, बालाघाट के रामपायली थाना इलाके के दीनी गांव का यह मामला है।
भाई को बेरहमी से मारा
यहां सगे बड़े भाई शिवशंकर ने छोटे भाई मासूम को बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। घर पहुंचकर उसने पिता को कहानी बताई कि नागपुर से लौटते वक्त किसी व्यक्ति ने उन दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें छोटे भई की मौत हो गई और उसने किसी तरह भागकर जान बचाई।
शिवशंकर की यह बात सुनते ही घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस ने शिवशंकर से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। आरोपी बड़े भाई ने पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसे सुनते ही घर वालों और पुलिस के होश उड़ गए।
नागपुर में मजदूरी करते थे
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शिवशंकर और उसका छोटा भाई मासूम दोनों ही नागपुर में मजदूरी करते थे। इसी दौरान एक युवती से दोनों की बतचीत शुरू हुई और दोनों को ही उस युवती से प्रेम हो गया। लेकिन युवती छेटे भाई मासूम के लिए पसंद करती थी।
22 जून को नागपुर से घर आते वक्त दोनों ही भाईयों ने पहले तो रात करीब 11 बजे वारासिवनी बस स्टैंड पर शराब पी, फिर दोनो भाई शिवशंकर और मासूम लिफ्ट लेकर डोंगरगांव पहुंच गए। यहां से दोनों ही दीनी गांव के लिए पैदल ही निकल गए।
ऐसे शुरु हुआ विवाद
श्रीराम बालाजी मंदिर के पास पहुंचते ही बड़े भाई शिवशंकर ने छेटे भाई मासूम के बीच युवती पर विवाद शुरू हो गया। तैश में आकर सुनसान रास्ते और अंधेरे का फायदा उठाते हुए शिवशंकर ने हथौड़े से मासूम के सिर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
घर पहुंचने पर कोई उसपर शक न करे, इसके लिए शिवशंकर ने भी अपने आप को छैनी से घायल कर दिया। लेकन जब पुलिस को इस मामले की जानकारी लगी तो पूछताछ में शिवशंकर ने अपना जुर्म कबूलते हुए सारी सच्चाई बयां कर दी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें-
Mumbai Rains Update: मुंबई पहुंचा मॉनसून, आईएमडी ने जताया बारिश का अनुमान
PM Modi Egypt Visit: मोदी ने मिस्र तेल रणनीतिकार के साथ ऊर्जा सुरक्षा पर की चर्चा , जानें विस्तार से