/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Alia-Bhatt-became-a-mother-scaled-1.jpg)
आखिरकार इंतजार खत्म. आलिया भट्ट मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के परिवार में एक नन्हीं परी आने के बाद कपूर खानदान और फैंस में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। थोड़ी देर पहले रणबीर और आलिया हॉस्पिटल पहुंचे थे।
बता दें कि थोड़ी देर पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बच्चे की डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल, गिरगांव पहुंच गए हैं। लोगों को तभी से खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार था। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं वो बस बच्चे की पहली झलक का इंतजार कर रहे है।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया और रणबीर ने इसी साल अप्रैल में शादी कर ली थी। इसके 2 महीने बाद ही दोनों ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी शेयर की थी। कुछ दिन आलिया भट्ट की गोदभराई भी की गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें