Advertisment

क्या हैं शादी? कभी पढ़ा है आपने शादी पर निबंध, देखिए बच्चे ने लिखा निबंध

author-image
deepak
क्या हैं शादी? कभी पढ़ा है आपने शादी पर निबंध, देखिए बच्चे ने लिखा निबंध

क्या है शादी? क्या आपने पढ़ा है शादी पर निबंध। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शादी का निबंध तेजी से वायरल हो रहा है। जब शादी क्या है? इसके सवाल पर एक स्टूडेंट ने निबंध लिख डाला। निबंध के पेपर की एक तस्वीर ट्विटर पर एक यूजन ने शेयर की है। तस्वीर के साथ साथ यूजन ने एक हंसी वाली इमोजी और कैप्शन में लिखा है कि शादी क्या है? वही जब टीचर को शादी क्या है? का जबाव सही नहीं लगा तो उसे लाल पेन से काटकर स्टूडेंट को 10 में से 0 नंबर दिए। इतना ही नहीं टिचर ने अंग्रेजी में नॉनसेंस और मुझसे आकर मिलो का नोटिस लिख दिया।

Advertisment

publive-image

स्टूडेंट ने क्या लिखा निबंध?

शादी क्या है? इसके जवाब में स्टूडेंट ने लिखा है कि, शादी तब होती है जब लड़की के पैरेंट्स उससे कहते हैं कि अब तुम बड़ी हो गई हो, हम तुम्हें और नहीं खिला सकते। अच्छा होगा कि तुम एक ऐसा मर्द खोज लो जो तुम्हारा पेट भर सके। और फिर लड़की एक पुरुष से मिलती है, जिसके माता-पिता उस पर शादी करने के लिए चिल्लाते रहते हैं और बोलते हैं कि तुम अब बड़े हो चुके हो...। दोनों खुद को परखते हैं और हैप्पी हो जाते हैं। इसके बाद वे एक साथ रहना शुरू करते हैं और फिर बच्चों के लिए नॉनसेंस करते हैं।

publive-image

यूजरों ने दी प्रतिक्रियाएं

जब यह निबंध सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया। ट्वीट को हजारों लोग लाइक कर चुके है। जबकि कई हजारों लोग रीट्वीट्स कर चुके है। साथ ही, तमाम यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स निबंध पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, तो वहीं कुछ ने स्टूडेंट की बच्चे करने के लिए नॉनसेंस वाली बात पकड़ ली। अधिकतर यूजर ने तो कहा कि मैं तो इसे 10 में से 10 नंबर देता है। जबिक एक यूजर ने लिखा कि कोई इस बच्चे को मेडल दो।

trending news viral news Viral News in Hindi वायरल खबर nbt viral aaj ki viral khabar essay on child essay on what is marriage funny essay on marriage funny tweet kid's hilarious essay kids nonsense marriage student hilarious essay on marriage what is marriage एनबीटी वायरल फनी ट्वीट बच्चे का निबंध बच्चे नॉनसेंस शादी शादी क्या है शादी क्या है पर निबंध शादी पर फनी निबंध
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें