Advertisment

क्या नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेने आती है? जानिए पूरा सच

author-image
deepak
क्या नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेने आती है? जानिए पूरा सच

सांप को लेकर समाज में कहा जाता है कि सांप दूध पीना पसंद करता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। जब सांप को प्यास लगती है तब ही सांप दूध पीता है, लेकिन हमारी समाज में सांप के दूध पीने को धर्म से जोड़ा जाता है। सच तो यह है कि सांप को दूध ही पसंद नहीं होता। सांप विशेषज्ञों की माने तो सांप दूध नहीं पचा पाते है, लेकिन सांप को जब प्यास लगती है तो वह दूध पी सकते है।

Advertisment

नागिन लेती है सांप की मौत का बदला?

हमारी समाज में यह भी कहा जाता है कि अगर एक सांप को मारा जाए तो दूसरा सांप अपने साथी की मौत का बदला लेने जरूर आता है। ऐस कई फिल्मों में भी बताया गया है। जिसमें एक को मारने पर दूसरा अपने साथी की मौत का बदला लेता है। कहा यह भी जाता है कि अगर आप एक सांप को देखते है तो दूसरा सांप भी आसपास होता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि सांप की पलकें नहीं होती है। जब सांप किसी को घूरते है तो ऐसा लगता है कि वह आपको देख रहा है।

क्या उड़ते है सांप?

कई लोगों का मानना है कि सांप उड़ सकते है, लेकिन सच तो यह है कि सांप उड़ नहीं सकते सिर्फ तेज चल सकते हैं। ब्लैक माम्बा को दुनिया का सबसे तेज सांप माना जाता है जो करीब 10 से 15 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकता है।

Snake snake bite snake video Facts Snakes interesting facts amazing facts animal facts telugu facts snake attack anaconda snake can snakes kill humans cool facts about snakes facts about sea snakes facts about snakes fast snake facts fastest snake in the world fun facts about snakes fun snake facts giant snake interesting facts in telugu largest snake milk snake facts quick snake facts sea snake facts snake fact video snake facts snake facts for kids snakes biggest myths snakes can fly or not snakes facts snakes like to drink milk or not snakes unknown facts snakes video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें