Advertisment

क्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर छोड़ेंगे कांग्रेस पार्टी, शामिल होंगे NCP में?

author-image
deepak
क्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर छोड़ेंगे कांग्रेस पार्टी, शामिल होंगे NCP में?

केरल की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। केरल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पीसी चाको ने कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को उनकी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होनंे कहा है कि अगर शशि थरूर हमारी पार्टी एनसीपी में आते है हम उनका स्वागत करते है। वह तिरूवंतपुरम से सांसद बने रहे, भले ही कांग्रेस उन्हें टिकट दे या नहीं, पार्टी में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है यह मुझे पता है। पीसी चाको ने यह बात कन्नूर जिले में पत्रकारों से बात करते समय कही।

Advertisment

पीसी चाकों के इस बयान के बाद से राजनैतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। तरह तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है। वही पीसी चाकों के बयान के बाद शशि थरूर ने कहा है कि वह एनसीपी में नहीं जा रहे है, मैं अगर वहां जा रहा हूं तो मेरा स्वागत किया जाना चाहिएं मेरी इस बारे में पीसी चाको से कोई बात नहीं हुई है।

सीएम बनाना चाहते है थरूर?

खबर यह भी है कि कुछ कांग्रेस के ही नेताओं ने दावे से कहा है कि शशि थरूर साल 2026 में मुख्यमंत्री बनने की जुगत में है। वह अपने आप को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की कोशिश कर रहे है। ताकि माकपा के नेतृत्व वाले शासन को खत्म किया जा सके। इस दावे को लेकर भी शशि थरूर ने अपने एक बयान में कहा है कि मैं किसी से नहीं डरता हूं और ना ही किसी से डरने की जरूरत है। मेरी राज्य में पार्टी में गुटबाजी करने की कोई दिलचस्पी नहीं है।

NCP Shashi Tharoor congress leader shashi tharoor shashi tharoor english shashi tharoor latest shashi tharoor latest news shashi tharoor news shashi tharoor speech shashi tharoor vs mallikarjun kharge shashi tharoor video shashi tharoor and supriya sule chat shashi tharoor chats with supriya sule Shashi Tharoor join NCP? shashi tharoor memes shashi tharoor supriya sule shashi tharoor supriya sule video shashi tharoor viral video supriya sule shashi tharoor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें