Advertisment

कौन हैं भाजपा विधायक की पत्नी लक्ष्मी सिंह, जो बनी यूपी की पहली महिला कमिश्नर

author-image
deepak
कौन हैं भाजपा विधायक की पत्नी लक्ष्मी सिंह, जो बनी यूपी की पहली महिला कमिश्नर

IPS Laxmi Singh UP : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा आगरा, गाजियाबाद ओर प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किए जाने पर तीनों जिलों में नए कमिश्नरों को तैनात कर दिया गया है। योगी सरकार द्वारा आगरा में प्रीतिंदर सिंह, गाजियाबाद में अजय मिश्रा ओर प्रयागरात में रमित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। तो वही वाराणसी में अशोक मुथा जैन, गौतमबुद्धनगर में लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। जब से लक्ष्मी सिंह को नोएडा में तैनात किया गया है, वह चर्चा में आ गई है। क्योंकि लक्ष्मी सिंह यूपी की पहली महिला कमिश्नर बनाई गई है।

Advertisment

बीजेपी विधायक की पत्नी है लक्ष्मी सिंह

आईपीएस लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह मौजूदा बीजेपी से विधायक हैं। वह भी आईपीएस रह चुके हैं। साल 2022 की शुरुआत में हुए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजेश्वर सिंह ने नौकरी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने उन्हें सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। राजेश्वर सिंह ने करीब 54 हजार वोटों से चुनाव जीता था।

कौन है लक्ष्मी सिंह?

साल 1974 में जन्मीं लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह लखनऊ में आईजी का पद संभाल चुकी है। लक्ष्मी सिंह जहां भी तैनात रही हैं, वहां के अपराधियों में हड़कंप का महौल रहा। वह यूपी के बुलंदशहर, बागपत, फर्रुखाबाद, चित्रकूट और वाराणसी में भी तैनात रह चुकी है। इस दौरान उन्होंने कई बदमाशों का एनकाउंटर किया है। नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पीएम की तरफ से उनके अच्छे काम के लिए सिल्वर बेटन और होम मिनिस्ट्री की तरफ से 9 एमएम की पिस्टल इनाम के रूप में दी जा चुकी है। उन्हें यूपी सरकार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस मेडल से भी नवाज चुकी है।

police uttar pradesh news Ghaziabad prayagraj Agra noida News in Hindi bihar police noida police commissioner police commissioner Kanpur police up police viral video bihar police news First Woman Police Commissioner indian police force kanpur police viral laxmi singh ias laxmi singh noida police commissioner police (film genre) police commissioner ghaziabad police commissioner varanasi police in pollywood police in pollywood punjabi film super police super police movie up police brutelity up police khabar up police news up police transfer up police video uppolice Who is Laxmi Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें