बेंगलुरु, 10 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को कहा कि अगर केन्द्र सरकार जनप्रतिनिधियों को पहले चरण में टीका लगवाने की अनुमति देती है तो वह राज्य में सबसे पहले टीका लगवाएंगे।
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की योजना है।
सुधाकर ने यहां राज्य के टीका केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से कहा, ”कोवैक्सीन टीके की पहली खेप स्वास्थ्य कर्मियों के लिये होगी, लेकिन अगर केन्द्र सरकार हमें अनुमति दे तो मैं स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते सबसे पहले टीका लगवाऊंगा। ”
मंत्री ने कहा कि लोगों के बीच भरोसा पैदा करने के लिये टीका लगवाने के लिये आगे आना जरूरी है।
उन्होंने कहा, ”हमें जनता के बीच भरोसा पैदा करना है। इसलिये मैं इसे क्यों नहीं लगवाऊंगा?”
भाषा जोहेब नरेश
नरेश