भोपाल। Finance Minister Nirmala Sitharaman in Bhopal: राजधानी भोपाल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भोपाल bhopal में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच चुकी हैं। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान cm shiv raj ने स्वागत किया। आपको बता दें प्राइवेट विमान private jet से दिल्ली से स्टेट हैंगर भोपाल पहुंची हैं। भोपाल पहुंचने पर मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा,जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने स्टेट हेंगर पर स्वागत किया है।
ये होंगे कार्यक्रम —
आपको बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) आज यानि मंगलवार को मध्यप्रदेश दौरे हैं। जिसमें राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वे प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर भी चर्चा करेंगी। इसके अलावा वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगीं। आपको बता दें रवींद्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में 21वीं सदी परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य’ विषय पर उका व्याख्यान होगा।
सीएम ने दिए ये निर्देश —
आपको बता दें आज वित्त मंत्री के साथ होने वाली बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के राजस्व संग्रहण संबंधित विभागों के अधिकारियों का भी निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें उन्होंने ऐसे प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिसमें वे केंद्र से अधिक से अधिक वित्तीय राशि सहायता प्राप्त कर सकें। साथ ही अभी तक लंबित राशि के साथ—साथ अन्य केंद्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं। (cm shivraj singh chauhan) साथ ही इसमें गेहूं और धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा करेंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् पहुंची भोपाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेट हैंगर पर किया स्वागत #Financeminister @nsitharaman @BJP4MP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @rameshwar4111 @JagdishDevdaBJP @VishvasSarang @sumitpachauri09 pic.twitter.com/HBlI2CGg8S
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 29, 2022