नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक कोरोना पॉजिटिव Union Minister of AYUSH minister पाए गए है। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक Union Minister of AYUSH minister Shripad Y Naik corona positive ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
नाइक मोदी सरकार में तीसरे मंत्री हैं जो COVID 19 से संक्रमित हुए हैं। अभी तक गृहमंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बाद अब केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक की कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों मत्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि ”मैंने आज COVID -19 परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे कोई तकलीफ नहीं है और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है”
आवश्यक सावधानी बरतें
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने लिखा कि, ”जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें.”
रमन सिंह की पत्नी कोरोना पॉजिटिव
उधर भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह former CM Raman Singh की पत्नी कोरोना पॉजिटिव corona Positive आई है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्नी वीणा सिंह Veena Singh Corona Positive की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी ट्वीट कर दी है।
हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं
ट्वीट करते हुए लिखा
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं।साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।