Advertisment

कूनो में खुशी, नामीबिया चीतों ने किया पहला शिकार

author-image
deepak
कूनो में खुशी, नामीबिया चीतों ने किया पहला शिकार

कूनो नेशलन पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े गए 2 चीतों ने 24 घंटे के अंदर अपना पहला शिकार कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार की रात सोमवार की तड़के दो नामीबियाई चीतों ने एक चीतल का शिकार किया है। दोनों चीते आपस में भाई है। नामीबिया से भारत लाए गए चीतों का यह पहला शिकार है।

Advertisment

वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में छोटे बाड़ों से निकालकर बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों चीतों ने पहले दिन रविवार को न सिर्फ खुले जंगल में मस्ती की, बल्कि कई बार कई दफा चीतल और सांभर को देख तेज रफ्तार से दौड़ भी लगाई और शिकार की कोशिश भी की। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों अपने प्रयास में सफल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि इनके शिकार करने के से पता चलता है कि ये बिल्कुल फिट हैं। क्योंकि जब ये क्वारंटाइन में थे तब लग रहा था की इनकी मांसपेशियों की ताकत कमजोर हो गई है, लेकिन अब इनके शिकार के तरीको को देखकर लगता है कि चीते पूरी तरह से फिट हैं। दोनों चीतों के बाद अब बाकि के चीतों को बड़े बाड़े में जल्द छोड़ा जाएगा।

आपको बता दें कि 1952 में भारत में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था। ऐसे में भारत सरकार ने चीतों के संरक्षण को लेकर अभियान शुरू किया। प्रोजेक्ट चीता के तहत सरकार ने सितंबर माह में आठ चीते नामिबिया से भारत लाए गए थे जिन्हें कूनो नेशलन पार्क में रखा गया था। नामिबिया से लाए गए चीतों में पांच मादा और तीन नर चीता शामिल हैं। इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को छोड़ा था।

Kuno National Park kuno national park cheetah Cheetah in Kuno Kuno Palpur National Park Cheetah in Kuno National Park kuno national park animals kuno national park in hindi cheetah coming in kuno national park kuno national park madhya pradesh kuno national park mp kuno national park news kuno national park sheopur modi in kuno national park mp kuno national park national park in mp National Parks kuno national park safari leopard kuno national park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें