शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, किसान भाई घबराएं नहीं। सर्वर डाउन होने की वजह से पीओएस मशीन के माध्यम से शुक्रवार को उर्वरकों का विक्रय नहीं हो पा रहा था, शासन से निर्देश प्राप्त होते ही किसानों को ऑफलाइन उर्वरकों का विक्रय शुरू कर दिया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास उपसंचालक के.एस. यादव ने बताया कि वर्तमान में जिले में यूरिया 2802 मे.टन., डीएपी 510 मे.टन. एवं एनपीके 2352 मे.टन. उपलब्ध है। उन्हौने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वे उर्वरकों के संबंध में चिन्ता नहीं करें और न ही घबराएं। किसान भाई अफवाह पर ध्यान न देते हुए आवश्यकतानुसार ही उर्वरक क्रय करें। उर्वरकों की आपूर्ति निरन्तर हो रही है।
खाद वितरण का सर्वर राज्य स्तर से काम न करने के कारण पीओएस मशीन से उर्वरकों का विक्रय नहीं हो पा रहा था। विक्रय केन्द्रो पर किसानों की लाईन लगी होने से राज्य शासन द्वारा तत्काल ऑफलाइन उर्वरक विक्रय करने के निर्देश प्राप्त होते ही किसानो को बिना पीओएस मशीन के उर्वरकों का विक्रय शुरू कर दिया गया है। सर्वर डाउन की स्थिति में कृषको की ऋण पुस्तिका की मूल प्रति एवं आधार की जानकारी की प्रविष्टि करने के बाद उर्वरक वितरण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। कृषकों को उनकी मूल ऋण पुस्तिका पीओएस मशीन में प्रविष्टि करने के बाद वापस की जायेगी। इस व्यवस्था अनुसार जिले में उर्वरक वितरण चालू कर दिया गया है।
शाजापुर जिले को इफको की यूरिया रेक से गत दिवस 18 प्रायवेट रिटेलर एवं 05 होल सेलर विक्रेताओ को यूरिया आवंटित किया गया है। किसान भाई इन विक्रेताओ से नगद यूरिया क्रय कर सकते है। प्रायवेट रिटेलर में पायल फर्टिलाइजर शाजापुर, सुन्दर फर्टिलाइजर शाजापुर, अपना कृषि सेवा केन्द्र शाजापुर, कंचन फर्टिलाइजर शाजापुर, गुर्जर कृषि सेवा केन्द्र सुंदरसी, अग्रवाल खाद-बीज भण्डार अकोदिया, श्री नाथ ट्रेडिंग कंपनी शुजालपुर, देवालाल श्रीलाल अग्रवाल कालापीपल, गायत्री जनरल स्टोर पनवाड़ी, सुनील ट्रेडर्स पनवाड़ी, जयभारत कृषि सेवा केन्द्र मो. बड़ोदिया, आईएफएफडीसी मक्सी, मॉ उमिया कृषि सेवा केन्द्र दुपाड़ा, उमिया कृषि ट्रेडर्स मक्सी, राठौर ट्रेडर्स दुपाड़ा, प्रतिमा खाद-बीज भण्डार गुलाना, इफको बाजार शुजालपुर एवं शाजापुर तथा होल सेलर अक्षय एंड सन्स, विकास इंटरप्राइजेस शाजापुर, महाकाल एग्रो सेल्स शाजापुर, माधव सेल्स कार्पोरेशन एवं शारदा मल्टी स्टेट कोपरेटिव सोसायटी शाजापुर को यूरिया आवंटित किया गया है।
जरूर पढ़ें- CG CM Bhupesh Baghel : भेंट-मुलाकात के दौरान बच्चे ने की शिकायत, सीएम ने की कार्रवाई
जरूर पढ़ें- Bhopal Politics News : सुघोष अभियान को लेकर वीडी शर्मा का बयान
जरूर पढ़ें- Bhopal News : …और इस तरह 25 साल बढ़ जाएगी 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की उम्र
जरूर पढ़ें- Bhopal Flight : इंडिगो एयर की फ्लाइट कैंसिल