Bharat Jodo Yatra: उत्तरप्रदेश की पीलीभीत लोकसभा से बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कई सालों से अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान खड़े करते आए है। इसी को लेकर कयासों का दौर लगता रहता है कि वह बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामेंगे। हाल ही में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा बयान दिया है। इसके बाद से चर्चा है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो सकते है? जब इसको लेकर राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे जबाव नहीं दिया।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
वरुण गांधी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये। उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं, उनको दिक्कत हो जाएगी। बता दें कि वरुण अभी बीजेपी में हैं और पीलीभीत से लोकसभा सांसद हैं। वह बीते कई दिनों से बीजेपी को लेकर सवाल खड़े करते आए है।
वरूण गांधी का वीडियो वायरल
बता दें कि वरुण गांधी की हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि न मैं कांग्रेस के खिलाफ हूं और न ही पंडित नेहरू के खिलाफ। हमारे देश की राजनीति देश को जोड़ने की होनी चाहिए, न कि गृहयुद्ध पैदा करने की राजनीति। हमें वो राजनीति नहीं करनी है जो लोगों को दबाए बल्कि ऐसी राजनीति करनी है जो लोगों को उठाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और जाति की राजनीति कर रहे हैं। भाइयों को बांटो और भाइयों को मारो की बात हो रही है। हम इस राजनीति को नहीं होने देंगे।