Advertisment

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका ! वरिष्ठ नेता का शव श्मशान घाट कार्यालय में मृत मिला

author-image
Bansal News
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका ! वरिष्ठ नेता का शव श्मशान घाट कार्यालय में मृत मिला

गुवाहाटी।असम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजू प्रसाद शर्मा मंगलवार को यहां एक श्मशान घाट के कार्यालय में मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह कार्यालय में फंदे से लटकते मिले। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से एक नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

Advertisment

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शर्मा (65) अविवाहित थे और काफी धार्मिक थे। सूत्रों ने कहा कि वह अक्सर श्मशान घाट जाते थे और वहां ध्यान करते थे। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय लाया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में कांग्रेस नेता के शव को उनकी इच्छा के मुताबिक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों को सौंप दिया गया। शर्मा ने पिछले 40 बरस में विभिन्न क्षमताओं में पार्टी की सेवा की थी। वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े थे।

Congress Congress party congress news Assam Assam Congress Assam Congress Party Congress Protest assam news assam cm hits at congress assam congress ad assam congress advertisement assam congress legislators assam congress protest assam pradesh congress committee assam youth congress congress ad in assam congress assam congress assam manifesto congress assam protest congress election congress manifesto assam congress protest assam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें