Advertisment

कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ, जिससे उथल-पुथल मच जाये! राष्ट्रकवि पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन जयंती

author-image
deepak
कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ, जिससे उथल-पुथल मच जाये! राष्ट्रकवि पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन जयंती

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के धनी रहे पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ के सम्मान में शहरवासी नतमस्तक हुए। स्थानीय एबी रोड स्थित शहीद पार्क व बीएसएन कॉलेज स्थित नवीन वाटिका में ‘नवीन’ जी के जन्मदिवस पर समारोह आयोजित किये गये। वहीं लोगो ने भी पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा नगर गौरव दिवस एवं नवीन स्मृति समारोह के तहत "'नवीन" जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं काव्यांजलि का आयोजन किया गया।

Advertisment

publive-image
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.जगदीश भावसार ने कहा कि नवीनजी ने जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नवीनजी की हम अनिकेतन, विप्लव गायन आदि अनेक कविताएं है जिनके माध्यम से समाज को एक नई दिशा मिलती है।
उन्हौने कहा कि उनकी ‘कवि, कुछ ऐसी तान सुनाओ’ पंक्ति तो लोगों का कंठहार बन गयी। कहते हैं कि वे जितने अच्छे कवि थे, उतने ही अच्छे काव्यपाठी और उतने ही ओजस्वी वक्ता भी थे।

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी विरेन्द्र व्यास ने नवीन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नवीन जी का संपूर्ण साहित्य एक सच्चे निर्भीक और आदर्शों पर जूझने वाले कवि का साहित्य हैं।उन्होंने समाज को दिशा देने का काम किया। इस दौरान कैलाश गौङ, जितेन्द्र ज्वलन, सुरेश पाठक सुरीला, मो.साजीद अली वारसी, श्रीमती संतोष शर्मा, बालकृप्ण शर्मा मालवीय कवि, गोविन्द सोनी, शाजीद भाई ने काव्य पाठ के माध्यम से नवीन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

publive-image

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, सीएमओ राकेश चौहान, पार्षदगण महेश कुशवाह, दीप कलेशरिया, दिनेश सौराष्ट्रीय, प्रतिनिधि प्रशांत चौहान, पीरूलाल सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संतोष शर्मा ने किया तथा आभार नपा उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी ने माना।

Advertisment

publive-image

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi Shajapur Accident mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें