शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले कि मो. बड़ोदिया तहसील को आदर्श तहसील बनाने का काम तीव्र गति से चल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों के अविवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन सहित राजस्व संबंधित कार्यों का निपटारा किया जा रहा है। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम देहरीपाल, बिजनाखेड़ी एवं बड़बेली के भ्रमण के दौरान ग्रामीणो से चर्चा कर कही।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणजनों से जानकारी ली कि शासकीय भवनों एवं पट्टे की जमीन पर अनाधिकृत लोगों का कब्जा तो नहीं है। साथ ही ग्रामों के अतिक्रमण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्हौने ग्राम देहरीपाल में सरपंच ने अवगत कराया कि यहां के पुराने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत एवं आंगनवाड़ी भवन पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति दिव्यांग है और उसका यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है तो वे जिला चिकित्सालय जाकर कार्ड बनवाले। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी सुनिचित करें कि आंगनवाड़ी में 6 वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा यदि गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसका उपचार कराने के लिए अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्हाैने ने आंगनवाड़ी भवन के लिए स्थान आरक्षित करने के निर्देश भी पटवारी को दिये।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, सीडीपीओ पंकज दवे, भू-अभिलेख प्रभारी अधीक्षक अकलेश मालवीय, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार अजय अहिरवाल व सुश्री अनामिका आर्य, देहरीपाल सरपंच भगवानसिंह चौहान, बिजनाखेड़ी सरपंच मुकेश चौहान उपस्थित थे।