Advertisment

कल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, भारत जोड़ो यात्रा पर बनेगी रणनीति !

author-image
Bansal News
कल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, भारत जोड़ो यात्रा पर बनेगी रणनीति !

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में आने से पहले भाजपा ने विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की है। कल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, भारत जोड़ो यात्रा पर बन सकती है रणनीति कल सुबह 11 बजे सीएम हाउस में यह अहम बैठक होने वाली है।

Advertisment

कल विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पेसा एक्ट के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं अगर बात करें भारत जोड़ो यात्रा की तो इसको लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है।

BJP meeting Legislative Party bjp legislative party meet bjp legislative party meet today bjp legislative party meeting bjp legislative party meeting 2022 bjp legislature party meet bjp legislature party meeting bjp party meeting legislative meeting legislative party meeting legislature legislature meeting madhya pradesh bjp legislature party meeting party legislature meeting party meeting tdp into bjp legislature party up legislative party meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें