Advertisment

कर्नाटक से राजस्थान के लिए निकला टमाटर से भरा ट्रक हुआ गायब, व्यापारियों ने दर्ज कराई FIR

author-image
Bansal news
कर्नाटक से राजस्थान के लिए निकला टमाटर से भरा ट्रक हुआ गायब, व्यापारियों ने दर्ज कराई FIR

Karnataka Tomato Truck Robbery: टमाटर की  बढ़ती कीमतों के साथ किसानों और व्यपारियों ने खूब मुनाफा कमाया है। लेकिन इसके साथ ही टमाटर चोरी और लूट की भी कई खबरें सामने आ रही हैं।

Advertisment

एक ऐसा ही मामला कर्नाटक के कोलार से आई है, जहां राजस्थान के लिए निकला 21 लाख रुपये के टमाटरों से भरा ट्रक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है।  रिपोर्ट की मानें तो यह चोरी का मामला बताया जा रहा है।

व्यापारियों ने FIR दर्ज कराई

टमाटर चोरी होने की आशंका के बाद व्यापारियों ने कोलार पुलिस में FIR दर्ज कराई। जिसमें कहा गया है कि 27 जुलाई को 2 व्यापारियों ने कोलार एपीएमसी यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए एक ट्रक बुक किया था।

टमाटर से भरे ट्रक को शनिवार की देर रात जयपुर पहुंचना था। लेकिन ट्रक अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा।  व्यापारियों ने कई बारे ट्रक ड्राइवर से कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ट्रक ऑपरेटर से संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद कोलार के व्यापारियों ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

व्यापारियों को ट्रक चालक पर संदेह है

पुलिस ने बताया कि जीपीएस ट्रैकर के मुताबिक ट्रक ने कोलार से करीब 1,600 किलोमीटर की दूरी तय की थी। ट्रक के क्लीनर के पास कोई मोबाइल नहीं है और इस वजह से  ट्रक का पता नहीं चल पा रहा  है ।

व्यापारियों ने टमाटर से भरे ट्रक के गायब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ होता तो अब तक उन्हें जानकारी मिल गयी होती। उन्हें डर है कि ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया है या टमाटर चोरी कर लिया है।

टमाटर की कीमत

थोक बाजार में टमाटर की कीमतें अभी भी 15 किलो की पेटी 2,000 रुपये के आसपास हैं। वहीं, खुदरा में टमाटर की कीमतें 150 से 200 रुपये प्रति किलो तक बढ़ रही हैं। व्यापारियों ने टमाटर से भरा जिस ट्रक को गयाब होने की आशंका जता रहे हैं उसकी कीमत तक़रीबन 21 लाख रूपए थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

ड्रीम गर्ल 2 का नया पोस्टर रिलीज़, दिखी आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री

Mohammad Rafi Biggest Fan: रफी साहब का ऐसा दीवाना, जिसके पास है 85% ग्रामोफोन रिकॉर्ड कलेक्शन

Bardhaman Zoo: बर्धमान चिड़ियाघर का होगा नवीनीकरण, लाए जाएंगे शेर और बाघ

Advertisment

MP News: कुशवाहा महाकुंभ में CM Shivraj की बड़ी घोषणा, उद्यानिकी मंडी बोर्ड का होगा गठन

ED Raid In Haryana: हरियाणा के विधायक के परिसरों पर छापेमारी, ये चीजें हुई बरामद

Karnataka Tomato Truck Robbery , Tamatar Stolen, Rajashtan, Tomato Update 

Karnataka Tomato Truck Robbery Rajashtan Tamatar Stolen Tomato Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें