Advertisment

कमलनाथ ने लिखा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र, कही बड़ी बात

author-image
deepak
कमलनाथ ने लिखा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र, कही बड़ी बात

Kamal Nath Latter : मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनावों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर चौंका दिया है। कमलनाथ ने प्रदेश में नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र के माध्यम से आगाह किया है कि वह कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज नहीं करें, नहीं तो अगर उनकी सरकार बनती है तो वह कड़ी कार्यवाही करेंगें। सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ ठोस कदम उठाएंगे। यानि एक तरह से कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है।

Advertisment

कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के सक्रिय और ऊर्जावान नेता और कार्यकर्ता हैं, उन पर पुलिस झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है। सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में आकर नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करना बहुत गलत बात है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को इस बात का ध्यान भी दिलाया है कि वह राज्य सरकार के लिए काम कर रहे हैं और उनका आचरण कानून के अनुरूप होना चाहिए।

करेंगे पुलिस अधीक्षकों की शिकायत!

कमलनाथ ने पत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों को आगह करते हुए कहा है कि वह किसी के दबाव में आकर गैरकानूरी तरीके से कार्यवाही नहीं करें, नहीं तो वह उनकी शिकायत न्यायालय में दर्ज कराऐं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को ईमानदारी से काम करने के साथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों को यह सूचित करने की बात कही है। किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं या नेताओं का बुरी मंशा से उत्पीड़न ना किया जाए। आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह पत्र लिखा है। पिछले दिनों पंचायत और नगर निकाय के चुनाव के दौरान भी पुलिस और प्रशासन की शिकायतें उन्हें मिली थी।

bhopal news MP news madhya pradesh news madhya pradesh news in hindi mp bjp mp congress kamal nath news kamal nath Kamal Nath government Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar Kamal Nath news today Kamal Nath Latest News kamal nath on bjp CM Kamal Nath kamal nath resign kamal nath resign as cm kamal nath resigns kamal nath interview kamal nath latest kamal nath speech kamal nath video kamal nath floor test kamal nath open letter kamal nath quits as cm kamal nath resignation kamal nath resignation as cm kamal nath resigns as cm kamal nath viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें