/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kamal-nath-latter-scaled-1.jpg)
Kamal Nath Latter : मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनावों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर चौंका दिया है। कमलनाथ ने प्रदेश में नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों को लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र के माध्यम से आगाह किया है कि वह कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज नहीं करें, नहीं तो अगर उनकी सरकार बनती है तो वह कड़ी कार्यवाही करेंगें। सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ ठोस कदम उठाएंगे। यानि एक तरह से कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है।
कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के सक्रिय और ऊर्जावान नेता और कार्यकर्ता हैं, उन पर पुलिस झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है। सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में आकर नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करना बहुत गलत बात है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को इस बात का ध्यान भी दिलाया है कि वह राज्य सरकार के लिए काम कर रहे हैं और उनका आचरण कानून के अनुरूप होना चाहिए।
करेंगे पुलिस अधीक्षकों की शिकायत!
कमलनाथ ने पत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों को आगह करते हुए कहा है कि वह किसी के दबाव में आकर गैरकानूरी तरीके से कार्यवाही नहीं करें, नहीं तो वह उनकी शिकायत न्यायालय में दर्ज कराऐं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को ईमानदारी से काम करने के साथ अपने अधीनस्थ अधिकारियों को यह सूचित करने की बात कही है। किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं या नेताओं का बुरी मंशा से उत्पीड़न ना किया जाए। आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह पत्र लिखा है। पिछले दिनों पंचायत और नगर निकाय के चुनाव के दौरान भी पुलिस और प्रशासन की शिकायतें उन्हें मिली थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें