शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम के लिए एसपी जगदीश डावर ने सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया हुआ है।शहर के आदित्य नगर इलाके में एक वृद्ध महिला के घर लूट के प्रयास की गंभीर घटना घटित हुई थी उक्त मामले में आरोपीयो की तलाश करने व उनकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी टी. एस. बघेल के नेतृत्व व एसडीओपी श्रीमती दीपा डुडवे के मार्गदर्शन में टीम लगाई गई थी। पुलिस टीम ने लगातार विवेचना कर अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी कर लूट का खुलासा करने में सफलता मिली है।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि 01 दिसंबर को तीन अज्ञात आरोपियों के द्वारा फरियादिया शीला पिता स्व. पूनमचन्द सोनी उम्र 52 साल निवासी आदित्यनगर के घर में घुसकर फरियादिया एव उसकी मां के साथ लूट करने का प्रयास किया गया था। फरियादिया शीला सोनी की रिपोर्ट पर थाना लालघाटी के अपराध क्रमांक 223/2022 धारा 452,393,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
उन्हौने बताया कि पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल की बारीकी से तस्दीक की गई एवं घटना स्थल में लगे कैमरों के फुटेज चैक किये गये संदेही व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई। इस दौरान पुलिस के द्वारा साक्ष्यों के आधार पर संदेही आरोपी 01. हिमांशु पिता कमलेश महिवाल उम्र 26 साल निवासी आदित्यनगर शाजापुर 02. पंकज राजौरिया पिता बिरमालाल राजौरिया उम्र 18 साल निवासी हरिजन मोहल्ला सुनेरा जिला शाजापुर एवं 03. करण पांचाल उर्फ कान्हा पिता राधेश्याम पांचाल उम्र 24 साल निवासी भावसार धर्मशाला के पीछे लालपुरा शाजापुर से अपराध के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियों की निशादेही से अपराध में प्रयुक्त हथियारों को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों से थाना लालघाटी / कोतवाली के अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
मामले की सम्पूर्ण कार्यवाही में का. प्रआर. 78 चन्द्रपाल जाट, आर. 49 कपिल नागर, आर. 266 जसवंत जाटव की अपराध की पतारसी में विशेष भूमिका रही है तथा टीम में ( इंचार्ज थाना प्रभारी) उनि मोनिका एब्रियो, उनि नरेन्द्र कुशवाह, का. प्रआर. 190 राधिका, आर. 320 जयनारायण मीणा, आर राजेश दांगी, आर. अनिल सक्सेना सायबर सेल एवं सै. चालक 83 सत्तार खाँ की सराहनीय भूमिका रही। एसपी श्री डावर ने अज्ञात लूट के प्रयास के गंभीर मामले में खुलासा करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की है।