Advertisment

एलन मस्क की कंपनी ने एक ही रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट की लांच

author-image
Bansal news
एलन मस्क की कंपनी ने एक ही रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट की लांच

सेन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने रविवार को एक ही रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट लॉन्च करने का रिकॉर्ड बनाया है. इस मिशन का नाम ट्रांसपोर्टर -1 नाम दिया गया है. मिशन के तहत फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से टू स्टेज फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए सैटेलाइट स्पेस में भेजे गए. यह सिंगल मिशन में भेजे गए सैटेलाइट स्पेस में भेजे गए. स्पेसएक्स ने छोटी कंपनियों की स्पेस तक पहुंच बना दी है. कंपनी के मुताबिक, “राइडशेयर प्रोग्राम छोटी सैटेलाइट कंपनियों को कम कीमत पर स्पेस तक पहुंच देता है. 200 किलोग्राम वजन वाले सैटेलाइट के लिए एक मिलियन डॉलर (करीब 73 लाख रुपए) से इसकी शुरुआत होती है. इसके जरिए ये कंपनियां अपने सैटेलाइट स्पेस में भेज सकती हैं” वहीं नासा ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि “वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सैटेलाइटों की संख्या ही काफ़ी है.” स्पेसएक्स का इससे पिछला रिकॉर्ड 64 सैटेलाइट का है. SSO-A नाम का यह मिशन दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था. फ्लोरिडा से पोलर कॉरिडोर रूट का इस्तेमाल करने वाला ट्रांसपोर्टर -1 1969 के बाद दूसरा मिशन था.

Advertisment

यह कॉस्ट कंटिग के लिहाज से लॉन्च किया गया यह मिशन कैब में राइड शेयर जैसा है. स्पेसएक्स ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “फाल्कन-9 143 सैटेलाइट लेकर ऑर्बिट में गया है. यह सिंगल मिशन में भेजे गए सैटेलाइट की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही स्पेसएक्स का पहला स्मालसैट राइडशेयर प्रोग्राम मिशन पूरा हो रहा है”

india world record ISRO ROCKET LAUNCH NASA Elon Musk satellite SCIENCE INNOVATION TALENT SPACE TRANSPORTER-1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें