Advertisment

एमपी की 28, छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

author-image
News Bansal
एमपी की 28, छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

भोपाल: प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। इन परिणामों से तय होगा कि भाजपा का कमल खिला रहेगा या फिर कमलनाथ सत्ता में आएंगे। पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है। इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी। अब तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं होने पर ईवीएम की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था, लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1325987700667609088

डाक मत एवं ईवीएम वोटों की गिनती लगातार चलती रहेगी। प्रदेश में 46619 पोस्टल बैलेट डाले गए हैं। सबसे ज्यादा 3675 मेहगांव में और सबसे कम 491 करैरा में पड़े हैं। अनूपपुर में सबसे कम 18 राउंड हैं, इसलिए यहां नतीजा सबसे पहले, जबकि 32 राउंड वाली ग्वालियर पूर्व सीट का सबसे बाद में आ सकता है। इस बार 12 मंत्री और 2 पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें