Advertisment

एक व्हाइटनर से करोड़ों रुपयों का घोटाला, शातिर अंदाज देख पुलिस भी हो गई हैरान

author-image
Bansal News
एक व्हाइटनर से करोड़ों रुपयों का घोटाला, शातिर अंदाज देख पुलिस भी हो गई हैरान

बुरहानपुर। MP Burhanpur Nepanagar Scam  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर नागरिक साख सहकारी समिति में बड़े ही शातिर तरीके से व्हाइटनर से करोड़ों रुपयों के घोटाले को अंजाम दिया गया। अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा कराया किया है। घोटाला किए जाने की यह ट्रिक जानकर पुलिस के साथ ही सरकारी अधिकारी भी सकते में हैं।

Advertisment

कैश बुक में व्हाइटनर का इस्तेमाल

दरअसल, पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कैश बुक में व्हाइटनर का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपयों की हेराफेरी कर दी है। एसपी राहुल कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है कि MPEB ने 55 लाख रुपए जमा किए, लेकिन कैश बुक की एंट्रियों में व्हाइटनगर का इस्तेमाल करते हुए 4 सालों में करीबी 5 करोड़ रुपए की राशि निकाल ली गई।

कैशियर समेत कुल 16 लोग आरोपी

अब जब इस मामले में घोटाले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने ब्रांच मैनेजर के साथ ही कैशियर समेत कुल 16 लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया और आगे की कार्रववाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक 2 आरोपियों के लिए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कैश बुक की बारीकी से जांच कर रही है।

करीब 5 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया

इस मामले में पुलिस का कहना है कि एमपी के बुरहानपुर में व्हाइटनर के जरिए हुए इस करोड़ों रुपयों के घोटाले के मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था मर्या में हुए इस फर्जीवाड़े में अब तक करीब 5 करोड़ रुपए का घोटाला होना सामने आया है।

Advertisment

घोटाले को 4 साल में अंजाम दिया

बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि आरोपियों ने इस घोटाले के लिए करीब 4 साल में अंजाम दिया है। एक व्हाइटनर के जरिये 5 करोड़ रुपए की राशि निकाल ली। फर्जी तरीके से रुपए निकालकर आरोपियों ने क्या किया है, उसकी जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें- 

Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो! इस बार तो चले लात-घूंसे

The Witcher season 3: नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज हुई रिलीज, दर्शकों का मिल रहा बेहद प्यार

Advertisment

Jabalpur: पोस्ट ऑफिस में लाखों के घोटाले का पर्दाफाश, CBI ने दर्ज किया मामला

Heavy Rain Alert: अगले 10 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Wedding Bride Entry: दुल्हन की धमाकेदार एंट्री देख दंग रह गए बाराती, देखिए वीडियो

Advertisment
MP Burhanpur nepanagar big scam in nepanagar civil credit cooperative society of mp burhanpur civil credit cooperative society MP Burhanpur Nepanagar Scam mp burhanpur whitener scam nepanagar civil credit cooperative society scam in nepanagar burhanpur scam in nepanagar from whitener
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें