Advertisment

एक जमाने में 18 रुपये में मिलती थी साईकिल, दादा के जामाने का बिल हो रहा वायरल

author-image
deepak
एक जमाने में 18 रुपये में मिलती थी साईकिल, दादा के जामाने का बिल हो रहा वायरल

सोचिए आज से 50 साल पहले बाज़ार में मिलने वाली चीज़ों की कीमत क्या थी? जब भी हम दादा या नाना से बात करते हैं तो पता चलता है कि पहले सोना 10 रुपये में 10 ग्राम मिलता था। खाने पीने वाली चीज़ें 1 या 2 पैसों में मिलती थी। समय के साथ-साथ महंगाई भी बढ़ती गई। आज चीज़ों की कीमत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है। आज सोना 50 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम मिलता है। वहीं कई ऐसे सामान अब 100-200 रुपये में मिलने लगे हैं। खैर, ये समय की बात है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक साइकिल 18 रुपये में मिल रही है। इका बिल एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

Advertisment

publive-image

इस बिल को संजय खरे नामक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। उन्होंने दावा किया है कि ये उनके दादा की खरीदी हुई साइकिल का बिल है। उन्होंने इस बिल की फ़ोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि, कभी साइकिल मेरे दादा जी का सपना रही होगी। साइकिल के पहिए की तरह वक़्त का पहिया कितना घूम चुका है! इस फोटो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। खैर उस समय साइकिल की कीमत बस इतनी ही थी। आमदनी भी कम ही होगी।

इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतनी सस्ती साइकिल भी हुआ करती थी कभी। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में अब देश कितना बदल गया है। अभी के समय में तो 18 रुपये की एक सीट भी नहीं आती है, साइकिल तो बहुत ही दूर की बात है।

Trending Story 18 रुपये की साइकिल cycle for 18 rupees Cycle price Grandfather Cycle Human Story Motivational Story Old cycle bill Trending Story.Ajab Gajab Story Viral Story ट्रेंडिंग स्टोरी दादाजी की साईकिल वायरल स्टोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें