Advertisment

इस दिन होगा नए संसद भवन का उद्घाटन? यहां हो सकता है बजट सत्र का दूसरा चरण

author-image
Bansal News
इस दिन होगा नए संसद भवन का उद्घाटन? यहां हो सकता है बजट सत्र का दूसरा चरण

नई दिल्ली। संसद के नए भवन का उद्घाटन अगले साल मार्च में हो सकता है, जब बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलाई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि नए संसद भवन का काम तेजी से चल रहा है और इसके आगामी फरवरी महीने में पूरा होने की संभावना है।

Advertisment

सूत्रों का कहना है कि बजट सत्र का दूसरा चरण नए संसद भवन में हो सकता है। बजट सत्र दो चरणों में बुलाया जाता है। पहले चरण की शुरुआत आमतौर पर 30 या 31 जनवरी को होती है, जिस दौरान राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हैं।

इसी चरण में एक फरवरी को बजट पेश किया जाता है। बजट सत्र पहला चरण आठ या नौ फरवरी को संपन्न होता है। बजट सत्र का दूसरा चरण सामान्यत: मार्च के दूसरे पखवाड़े में आरंभ होता है और मई की शुरुआत तक चलता है। पिछले महीने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

budget sansad bhawan Budget Session New Parliament House Second phase of the budget Session
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें