Advertisment

इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया धमाल! मात्र दो हजार में करें बुक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 160KM

author-image
Bansal News
इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया धमाल! मात्र दो हजार में करें बुक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 160KM

नई दिल्ली। अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने का मन बना रहे है, तो आपके पास एक सुनहेरा मौका है। आज हम आपको बताने वाले है काफी काम बजट की इलेक्ट्रिक कार के बार में जो की बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको मिलने वाली है। अगर आपका बजट पांच लाख तक का है तो फिर ये गाड़ी आपके बजट में फिट बैठने वाली है। आज हम जिस गाड़ी के बारें में बताने वाले है उसका बजट 5 लाख से भी कम है।

Advertisment

मात्र 2000 में करें बुक

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी PMV अब एक कार लेकर आई है जिसके अभी तक 6000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। गाड़ी देखने में भी काफी स्टाइलिश नज़र आती है। नैनो साइज की ईवी अब आधिकारिक तौर पर भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन बन चुकी है, इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.79 लाख (एक्स-शोरूम) है। जोकि एक काफी बजट फ्रेंडली है।

सिंगल चार्ज में चलेगी इतनी

एक बार चार्ज करने के बाद कर 200 किलोमीटर तक चल सकती है। जबकि कंपनी दावा करती है कम से कम 160 किलोमीटर के रेंज तो देगी ही। अगर चार्जिंग की बात करें तो यह गाड़ी चार होने में चार घंटे से भी कम समय लगाती है।

cheapest electric car cheapest ev in india Mumbai based EV startup PMV EaS E Electric car price PMV EaS E ev PMV EaS E price PMV Electric PMV Electric EaS E पीएनवी इलेक्ट्रिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें