Advertisment

आफताब के बाद बेटे ने आरी से किए पिता के पांच टुकड़े

author-image
deepak
आफताब के बाद बेटे ने आरी से किए पिता के पांच टुकड़े

पश्चिम बंगाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता के आरी से पांच टुकडे करके खून कर, उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया। हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात में उसकी मां भी ने भी उसका पूरा साथ दिया और पति के गुम होने की रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज कराई

Advertisment

पिता के किए पांच टुकड़े

पुलिस ने बीते शनिवार को एक व्यक्ति और उसकी मां को अपने पिता की हत्या करने और उसके शरीर के पांच टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना 14 नवंबर की है, जब बेटे जॉय चक्रवर्ती का अपने पिता उज्ज्वल चक्रवर्ती से विवाद हो गया था। इसी दौरान बेटे ने गला दबाकर अपने पिता की हत्या कर दी। बाद में, जॉय ने अपनी मां श्यामली के साथ मिलकर उज्ज्वल के शरीर को आरी से काटकर पांच टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें अपने घर के पास फेंक दिया।

मां ने कराई शिकायत दर्ज

लाश को ठिकाने लगाने के बाद श्यामली पुलिस के पास पहुंची और बोली कि उसके पति गायब हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर, उज्ज्वल की खोज शुरू कर दी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने बरुईपुर में एक तालाब से सड़ी-गली लाश बरामद की। गहन जांच के बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त उज्ज्वल के रूप में की।

मां-बेटे गिरफ्तार

इसके अगले दिन, सर्किल इंस्पेक्टर सहित बरुईपुर स्टेशन के पुलिस कर्मियों ने सभी गायब शरीर के हिस्सों को बरामद कर लिया। इसके बाद मां-बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया। यहां दोनों फंस गए। शुरूआत में तो उन्होंने पुलिस से झूठ बोला, लेकिन फिर सच्चाई उगल दी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment
west bengal news बंगाल bengal crime news bengal murder case son chopped body in five parts son killed his father West bengal Crime पश्चिम बंगाल क्राइम बेटे ने पिता को मारा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें