Advertisment

आदिवासी क्षेत्र में अंतरिक्षविज्ञान को पहुंचाने सारिका की पहल

author-image
deepak
आदिवासी क्षेत्र में अंतरिक्षविज्ञान को पहुंचाने सारिका की पहल

हमारा लक्ष्य देश की आजादी के सौ साल होने तक अन्य लोगों के साथ मनकू मरकाम या कलावती कलमे को अंतरिक्षयात्री के रूप में देखने का होना चाहिये। इस लक्ष्य को लेकर जनजाति विज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार का नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू आदिवासी क्षेत्र में बच्चों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यक्रम कर रही हैं। इस कार्यक्रम में भारत के इसरो द्वारा गगनयान, चंद्रयान जैसे मिशन को समझाने वे अंतरिक्षयात्री के सूट में बच्चों को अंतरिक्ष की जानकारी दे रही हैं।

Advertisment

publive-image

सारिका ने बताया कि इसरो से जुड़े अकुर हॉबी सेंटर अहमदाबाद के डॉ धनंजय रावल ने उन्हेें गगनयान का अंतरिक्षसूट भेंट किया है। इसके द्वारा स्वदेशी विज्ञान उपलब्धियों को आमजन तक रोचक तरीके से पहुंचाने में मदद मिलेगी।
publive-image

कार्यक्रम में खगोलविज्ञान के तथ्यों जैसे सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, सुपरमून, तारों की बौछार, अपोजीशन, ग्रहों की गति एवं विशेषतायें भी गीतों एवं पोस्टर के माध्यम से बताये जा रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चों के पालकों को भी शामिल किया जा रहा है।यह पूरा कार्यक्रम स्वैच्छिक है ।
publive-image

सारिका ने बताया कि शहरी बच्चों को साइंससेंटर उपलब्ध हैं इसके साथ ही बाहर से आने वाले रिसोर्स साइंटिस्ट आमतौर पर शहरों तक ही पहुंच पाते हैं । ऐसी स्थिति में आदिवासी क्षेत्रं जहां आज भी आकाश प्रदूषण से मुक्त है वहां खगोलविज्ञान को समझने तथा समझाने की बेहतर संभावनायें हैं।

Advertisment
sarika gharu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें