Advertisment

आदिवासियों को मिला 32% आरक्षण, क्या है OBC, SC, EWS की स्थिति

author-image
Bansal News
आदिवासियों को मिला 32% आरक्षण, क्या है OBC, SC, EWS की स्थिति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भूपेश बघेल सरकार की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए। बैठक के दौरान आरक्षण कोटे को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब 32% आदिवासी आरक्षण मिलेगा वहीं EWS को 4 प्रतिशत, OBC को 27% और SC को 13% आरक्षण दिया जाएगा। मंत्री रविन्द्र चौबे ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि 50वीं कैबिनेट की बैठक में आरक्षण के सम्बंध में विधेयक 2022 लाने का फैसला लिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था विधेयक 2022 भी सरकार पेश करेगी। यह प्रस्ताव आज कैबिनेट में पास किया गया है। साथ ही मछली नीति में आंशिक संशोधन किए जाने का फैसला भी बैठक में लिया गया है। द्वितीय अनुपूरक बजट को अनुमति और जिला खनिज न्यास की लिमिट को खत्म किए जाने संबंधी विषयों पर भी फैसला लिया गया है। बताया गया कि बैठक में केस वापसी के सम्बंध में आये प्रस्ताव 2017 के पहले तक 3700 केस वापस किए हैं। वहीं राजनीतिक प्रकरणों की अवधि बढ़ाई गई है। इस दौरान विधानसभा के नए सदस्यों के लिए जमीन आबंटन के लिए अनुमति दी गई है।

reservation shivraj cabinet meeting MP Cabinet Meeting mp cabinet meeting today shivraj cabinet meeting ends shivraj cabinet meeting today ews reservation 10 reservation bhupesh baghel cabinet meeting bhupesh baghel cabinet meeting latest bhupesh baghel cabinet meeting news bhupesh baghel cabinet meeting today bhupesh cabinet meeting bhupesh cabinet meeting ends bhupesh cabinet meeting live bhupesh cabinet meeting news bhupesh cabinet meeting today caste reservation cm bhupesh baghel cabinet meeting crow reservation guaranteed reservation hotel reservation indian reservation mppsc obc reservation case update native american reservation native american reservations obc reservation case hearing obc reservation case update reservation bill reservation dogs reservations room reservation should caste reservation exist spa reservation why reservations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें