Advertisment

आज का मुद्दा: लोकल पर वोकल सियासत, लोकल चेहरों पर बीजेपी को नहीं भरोसा?

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: लोकल पर वोकल सियासत, लोकल चेहरों पर बीजेपी को नहीं भरोसा?

Aaj Ka Mudda: आज का मुद्दा: छत्तीसगढ़ में लोकल पर वोकल सियासत फिर गरमाने लगी है। सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की लोकल लीडरशिप पर तंज कसा है। तो वहीं बीजेपी भी वार पर पलटवार कर रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब 5 महीने से भी कम का समय बचा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तैयारी दिन-ब-दिन मजबूत होती दिख रही है। बीजेपी कर्नाटक शैली अपनाती दिख रही है।

Advertisment

CG में दिग्गज नेताओं के दौरे

कर्नाटक में बीजेपी लोकल नेताओं की बजाय केंद्रीय नेताओं पर ज्यादा भरोसा करती नजर आई थी। छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज छत्तीसगढ़ में मैराथन दौरे करने जा रहे हैं।

हथियार डाल चुकी छग बीजेपी

इसी मुद्दे को लेकर सीएम भूपेश भी बीजेपी पर हमलावर हैं। मुख्यमंत्री ने एक तीर से दो निशाने साधे है। उन्होंने बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता हथियार डाल चुके हैं। केंद्रीय नेताओं को लेकर कहा कि उनके छत्तीसगढ़ आने से भी कोई लाभ नहीं होगा।

भ्रम फैलाना छोड़ खुद को देखे कांग्रेस

सीएम भूपेश बघेल के हमले पर बीजेपी सांसद सुनील सोनी का भी पलटवार सामने आया है। उन्होंने नेताओं के दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता भी कई राज्यों के दौरे करते हैं। कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है।

Advertisment

बीजेपी की क्या रणनीति

जाहिर है कि कर्नाटक के नतीजों ने बीजेपी की रणनीति पर पानी फेर दिया था। लेकिन क्या अब बीजेपी को फिर उसी फॉर्मूले पर जीत नजर आ रही है या फिर अंदरखाने तैयारी कुछ और है। ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें: 

International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में करेंगे योगाभ्यास

Bihar Heat Stroke: भीषण लू की चपेट में प्रदेश, हीट वेव ने 24 घंटे में ली 11 लोगों की जान

Advertisment

Koreya News: सट्टा पट्टी के अवैध कारोबार सख्त हुई कोरिया पुलिस, की यह कार्रवाई

chhattisgarh latest news chhattisgarh news CG hindi news CG news cg news in hindi chhattisgarh today news Chhattisgarh News in Hindi chhatisgarh Chhattisgarh hindi news cg latest hindi news cg today news chhattisgarh latest hindi news chhattisgarh news today cg latest news CG Politics AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें