/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fgh-1.jpg)
Aaj Ka Mudda: साल 2018 चुनाव की ये तस्वीर आपको याद होगी। चुनाव से ऐन पहले राहुल गांधी ने किसान कर्ज माफी का एलान किया था। अब 2023 के चुनाव में कांग्रेस इसे फिर दोहराने जा रही है, लेकिन इस बार राहुल की जगह होंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी। प्रियंका का 12 जून को मध्यप्रदेश दौरा है। महाकौशल में वो महासभा करने जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने 2023 चुनाव को लेकर जो 5 वचन दिए हैं, जनता के सामने प्रियंका उन वचनों की गारंटी देंगी।
यह भी पढ़ें... Kawardha News: सीएम भूपेश बघेल ने 1 अरब 40 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया
कांग्रेस के वचनों में सबसे बड़ा वचन आधी आबादी यानी महिलाओं को लेकर है जिसमें नारी सम्मान योजना और 500 रुपये में गैस सिलेंडर शामिल है। ऐसे में प्रियंका का इन वचनों की गारंटी लेना, सीधे महिला वोटर्स को टारगेट करेगा। हालांकि, बीजेपी लाडली बहना योजना के जरिए आधी आबादी को साधने में पहले ही मास्टरस्ट्रोक खेल चुकी है जिसकी पहली किश्त 10 जून को महिलाओं को सीधे खाते में मिलने जा रही है। इधर, बीजेपी कांग्रेस की इस तैयारी को सिर्फ छलावा बताते हुए कह रही है कि पिछली बार की ही तरह ये भी महज चुनावी वादा है।
यह भी पढ़ें... Raipur News: कड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में लगी आग पर पाया काबू, यह आई परेशानी
महाकौशल दौरे के जरिए प्रियंका और कांग्रेस 2018 की ही तरह मैसेज देती दिखेगी और आधी आबादी को साधकर जीत की नींव मजबूत करना चाहेगी, लेकिन बीजेपी के मजबूत किले के सामने ये नींव कितनी टिक पाएगी। ये देखने वाली बात होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें