/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ittttttttttt.jpg)
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में एक ओर कांग्रेस पूरे जोर-शोर से चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी है। इसी बीच में टीएस सिंहदेव के एक बयान ने सुर्खियां तो बटोरी हीं साथ ही नए सवाल भी खड़े कर दिए। वहीं, बीजेपी को भी तंज कसने का मौका दे दिया। क्या है ये पूरी सियासत, इस रिपोर्ट में देखिए।
यह भी पढ़ें... Mathura: वृंदावन के प्रेम मंदिर में भीषण आग, फायर फाइटर्स ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश भर में संभागीय सम्मेलनों के जरिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही है। सीएम भूपेश और प्रदेश प्रभारी समेत पूरी कांग्रेस चुनाव में 75 प्लस सीटों का दावा कर रही है, लेकिन टीएस बाबा के इस बयान ने नए सवाल खड़े कर दिए। दरअसल, अंबिकापुर में कांग्रेस की संभागीय बैठक थी, जिसके बाद सीएम भूपेश और टीएस बाबा की जुगलबंदी नजर आई। टीएस सिंहदेव ने अनबन के सवालों का जवाब दिया और दूसरे पार्टियों में जाने की अटकलों पर भी विराम लगाया, लेकिन अपने किसी खास का जिक्र करते हुए ये कह गए कि सरकार की वापसी में असमंजस है।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता की तरफ से जब ऐसा बयान आया तो बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने और इस पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। जाहिर है कि पूरी कैबिनेट का सरकार बनाने का दावा करना और चुनाव के ऐन पहले सिंहदेव का ये बयान देना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है जो यकीनन प्रदेश की सियासत को नया मोड़ देगा।
यह भी पढ़ें... Cyclone Biparjoy : भयंकर तबाही लाने वाला है खतरनाक तूफान, क्या मचेगी हर तरफ त्राहि-त्राहि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें