अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। ट्रम्प ने हैम्पशायर में समर्थकों को संबोधित करते हुए कमला हैरिस पर तंज कसा और कहा कि मुझे नहीं लगता कि कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने के काबिल हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रम्प को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के काबिल बताया। ट्रम्प तुलना तो वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट्स की कर रहे थे लेकिन सीधे राष्ट्रपति पर आ गए। उन्होंने कहा- डेमोक्रेटिक पार्टी सिर्फ अमेरिकी लोगों को सपने दिखा सकती है, ये कभी पूरे नहीं हो सकते।
प्रचार रैली को संबोधित किया
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरिस में शीर्ष पद पर आसीन होने की काबिलियत नहीं है। ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूहैम्पशायर में रिपब्लिकन पार्टी की प्रचार रैली को संबोधित किया।
नामांकन स्वीकार के बाद ट्रंप की पहली रैली
राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को औपचारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन को स्वीकार करने के बाद ट्रंप की यह पहली चुनावी रैली थी। ट्रंप ने अपने भाषण में बाइडेन की भी आलोचना की।