/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/new-thumbnail-Copy.png)
Ajab Gajab | Hiware Bazar Village Story : भारत में एक गांव ऐसा है जहां एक भी मच्च्छर नहीं है. यहां तक कि इस गांव में अगर कोई मच्छर पकड़ लेता है तो उसे 400 रूपए दिए जाते हैं. दरअसल ये अनोखा गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मौजूद है. बताया जाता है कि हिवरे बाजार नाम का ये गांव कभी सूखे का शिकार था. 1980 और 90 के दशक में हिवरे बाजार गांव में भयंकर सूखा पड़ा, जिस समय पीने के लिए तक पानी नहीं था. सूखा पड़ने के कारण कई परिवारों ने यहां से पलायन तक किया, लेकिन 1990 से ही यहां ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और कुए खोदने का काम शुरू किया गया और तस्वीर ये है कि अब गांव में पानी की कमी नही है. ऐसा माना जाता है कि सूखे के कारण गांव में मच्छरों का खात्मा हो गया और तभी से अब तक इस गांव में मच्छर नहीं होने का दावा किया जाता है. हालां​कि गांव के लोगों की खासियत ये भी है कि यहां किसानों द्वारा कम पानी की लागत वाली फसलों को ही उगाया जाता है, जिसके कारण अब ये गांव खुशहाल है. (Story : Gourav Sharma)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us