Advertisment

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

author-image
Bansal News
अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Salary Account Benefits: सैलरी अकाउंट वो अकाउंट होते हैं जिसको कंपनी के तरफ से खोला जाता है। इसमें हर महीने कंपनी के तरफ से आपकी सैलरी क्रेडिट की जाती है। सैलरी अकाउंट को भी एक तरह का सेविंग्‍स अकाउंट कहा जा सकता है, इसमें भी आपको चेकबुक, एटीएम, नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड आदि सुविधाएं मिलती हैं।

Advertisment

लेकिन फिर भी ये सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट से थोड़ा अलग होता है। लेकिन सैलरी अकाउंट में आपको कई ऐसे फायदे मिलते हैं, जो सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट से नहीं मिल पाते है। आज की इस खबर में हम आपको सैलरी अकाउंट से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

जीरो बैलेंस सुविधा

सैलरी अकाउंट पर ग्राहकों को जीरो बैलेंस की सुविधा दी जाती है। अगर तीन महीने तक आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस रहता है, तो बैंक आप पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाता है। जबकि सामान्‍य सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी होता है। ऐसा न करने पर पेनाल्‍टी देनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने में नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, यहां से तुरंत मिलेगी मदद

Advertisment

ATM से फ्री ट्रांजैक्‍शन

कई बैंक सैलरी अकाउंट पर फ्री एटीएम ट्रांजैक्‍शन की सुविधा देते हैं. इसमें बैंक में SBI, ICICI,AXIS बैंक, HDFC बैंक आदि के नाम सम्मिलित हैं। ऐसे में, आपने एटीएम से महीने में कितनी बार ट्रांजेक्‍शन किया है, इसको लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही, सैलरी अकाउंट के एटीएम पर सालाना चार्ज नहीं लगाया जाता है।

लोन की सुविधा

सैलरी अकाउंट पर आपको पर्सनल लोन, कार लोन या होम लोन आदि आसानी से मिल जाता है क्‍योंकि इस तरह के लोन के साथ बैंक को रिस्‍क का खतरा कम रहता है। Salary account और स्टेटमेंट आपकी सैलरी का प्रामाणिक डॉक्यूमेंट होता है। इसके लिए डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन का भी काम आसानी से हो जाता है।

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: अडानी के ट्रेनमैन एप्प से ट्रेन का टिकट ऐसे करें बुक, जानें प्रक्रिया

Advertisment

वेल्थ सैलरी अकाउंट

अगर आपके पास बहुत पैसा है तो आप वैल्थ सैलरी अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इस तरह के अकाउंट में बैंक आपको डेडिकेटेड वेल्थ मैनेजर भी देता है, जो बैंक से जुड़े आपके तमाम कामों की देखरेख करता है।

लॉकर चार्ज पर छूट

कई बैंक्‍स सैलरी अकाउंट पर लॉकर चार्ज में भी छूट देते हैं। अगर एसबीआई की बात करें तो सैलरी अकाउंट पर लॉकर चार्ज में 25 फीसदी तक की छूट देता है, लेकिन अगर आपके बैंक को पता चलता है कि कुछ समय से आपके अकाउंट में सैलरी नहीं आ रही है तो आपको मिली सभी सुविधाएं वापस ले ली जाती हैं। ऐसे में, आपके बैंक खाते को नॉर्मल सेविंग्स अकाउंट की तरह ही जारी रखा जाता है।

अन्य सुविधाएं

आपके सैलरी अकाउंट पर आपको चेकबुक, पासबुक, नेटबैंकिंग की सुविधा मुफ्त में मिलती है। इसके साथ ही सैलरी क्रेडिट होने के एसएमएस का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Krushna Abhishek-Govinda: जल्द से जल्द मामा गोविंदा से रिश्ता सुधारना चाहते है कृष्णा, किया ये बड़ा खुलासा

Chandrayaan 3 Explainer: कब चांद पर उतर पाएगा चंद्रयान-3, क्यों लगेंगे इतने दिन, यहां जानिए हर एक स्टेप

Men Skin Care Tips: मानसून में महिलाएं ही नहीं पुरूष भी रखें अपनी त्वचा का ख्याल, अपनाएं ये खास टिप्स यहां

Delhi Flood News: बाढ़ में डूबी राष्ट्रीय राजधानी के बीच वायरल हुई लाल किले की पुरानी तस्वीर

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत करेंगी कप्तानी

सैलरी अकाउंट बेनिफिट,  salary account benefits, whats is the benefit of salary account, whats is salary account, salary account kya hai, salary account ke fayde, discount on locker charge in salary account, 

discount on locker charge in salary account salary account benefits salary account ke fayde salary account kya hai whats is salary account whats is the benefit of salary account सैलरी अकाउंट बेनिफिट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें