Advertisment

अगर UPI ट्रांसफर गलत जगह हो जाए तो करें ये काम , नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हो

author-image
Bansal News
अगर UPI ट्रांसफर गलत जगह हो जाए तो करें ये काम , नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हो

UPI Payment Refund Request: Paytm, गूगल पे या और दूसरे UPI का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इसका इस्तेमाल लगातार ही बढ़ता जा रहा है। इसे पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान हो गया है। इसे पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान है आप मोबाइल नंबर के जरिए या क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन कई बार देखने में आता है की UPI ट्रांसफर करने में गलती भी हो जाती है। कई बार गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते है। अगर आपसे भी ये गलतियां हुई है या आंगे काफी हो जाए तो परइसके लिए इतनी चिंता नहीं करनी है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पैसे वापस आपने अकाउंट में पा सकते है।

Advertisment

इस तरह से कर सकते है रिफंड

अगर आपसे गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए है तो अपने बैंक को मेल करें। ऐसा देखने में आता है इस तरह के मामले मेल के जरिए ही सॉल्व होते है।
अगर मेल करने के बाद भी आपका पैसा नहीं आता है तो आपको खुद बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा।
इसके लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी आपके आपको ले जाना होगा।
इसके बाद बैंक मैनेजर भी आपको रिप्लाई कर सकता है और आपके पैसे आपके अकाउंट में रिफंड आ जाएगा।

इतने दिन में होंगे पैसे रिफंड

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की जारी गाइडलाइन के मुताबिक , अगर आप ने गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो बैंक में इस पूरे मामले की कंप्लेंट कर सकते हैं। इन मामलो के निराकरण में सात से 15 दिन का समय भी लग सकता है। इतने दिनों में आपके पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाएंगे। अगर आपके पैसे का कोई यूज़ कर लेता है तो इस कंडीशन में भी RBI बैंक आपको रिफंड दे देगा. ऐसे में पैसे खर्च कर देने वाले व्यक्ति के बैलेंस को निगेटिव कर दिया जाएगा।

tech news in hindi tech news पेटीएम यूपीआई online payment app patym app paytm refund not received in bank account Paytm Refund Request paytm refund to bank account paytm upi refund refund amount on paytm upi refund policy पेटीएम रिफंड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें