Zwigato box office collection day 1: जहां पर बीते दिन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो(Zwigato) को सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है वहीं पर इस फिल्म की कहानी एक डिलीवरी बॉय के संघर्ष और जीवन की कहानी कहती है। जिसमें कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे है। पहले दिन सिनेमाघरों में फिल्म पिट गई है जहां 1 करोड़ के करीब भी कलेक्शन फिल्म का नहीं हो पाया है।
जानिए कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन
यहां पर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो, फिल्म Zwigato की काफी धीमी शुरुआत शुरू हुई है। पहले दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 0.40 करोड़ की हो सकी है। जो कि ओपनिंग डे के हिसाब से बहुत की खराब मानी जा रही है। वही माना जा रहा है कि, कपिल शर्मा के नए अवतार और उनको नए जॉनर में देखने के लिए दर्शको आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में पहुंचने की उम्मीद है।
जाने फिल्म की कहानी और निर्देशन
आपको फिल्म की बारे में बताते चलें तो, इस फिल्म को नंदिता दास द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमें कपिल शर्मा द्वारा एक फूड डिलीवरी बॉय के संघर्ष और कठिनाइयों की कहानी दिखाई गई है। वह दर्शाता है कि फूड डिलीवरी ऐप्स की बढ़ती मांग और बड़े शहरों में रहने की उच्च लागत वास्तव में उन लोगों को कैसे प्रभावित करती है जो सामाजिक स्तर पर सबसे नीचे हैं लेकिन फिर भी बहुत प्रयास करते हैं। कहानी भुवनेश्वर की है, जिसमें मानस (कपिल) और उनकी पत्नी प्रतिमा (शाहना गोस्वामी) पर फोकस है। कपिल, जो अक्सर कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, इसबार उन्होंने अपनी छवि से पूरी तरह से अलग भूमिका निभाई है।