SBI खाता ट्रांसफर करना हुआ आसान, घर बैठे भी कर सकते हैं प्रोसेस

SBI खाता ट्रांसफर करना हुआ आसान, घर बैठे भी कर सकते हैं प्रोसेस

SBI Account Transfer

SBI : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेड बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लगातार ही सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब बैंक खाता ट्रांसफर करने की प्रोसेस को भी बैंक द्वारा आसान बना दिया गया है। घर बैठे ही ग्राहक आसानी से अपना खाता ट्रांसफर कर सकेंगे। जहां पहले इस प्रक्रिया के लिए महीनों के समय लग जाया करता था, अब एक सप्ताह के अंदर ही प्रोससे पूरी हो जाएगी। इसके लिए बैंक के ग्राहक घर पर बैठकर ही अपनी प्रोसेस को आनलाइन कर सकेंगे।

SBI Account Transfer Another Branch Online

एसबीआई की आनलाईन सुविधा

बता दें डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ते हुए एसबीआई द्वारा अपनी सुविधाओं को आनलाइन प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है। भारत डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत एसबीआई द्वारा अपनी सेवाओं को आनलाइन कर दिया गया है। अब इस सुविधा में बैंक खाता ट्रांसफर किए जाने की प्रोसेस को भी जोड़ दिया गया है। जिसके तहत कुछ ही स्टेप्स फालो करते हुए कम समय में ही बैंक के ग्राहक अपना खाता ट्रांसफर कर सकते हैं।

SBI Online Account Transfer

ऐसे करें एसबीआई का खाता ट्रांसफर

एसबीआई का बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बैंक ग्रहक के पास आनलाइन बैंकिंग की सुविदा होनी चाहिए, जिसके बाद SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesbi.com/ पर जाएं। यहां PERSONAL BANKING में जाकर Login करें। मोबाइल पर आया OTP नंबर दर्ज करें। डैशबोर्ड खुलन के बाद E-services के option पर क्लिक करें। Transfer of savings account पर क्लिक करें। यहां Account Number सेलेक्ट करके जिस बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, वहां का 5 अंकों का कोड नंबर डालें। यहां दी हुई कुछ शर्तों को मानने के बाद Confirm कर दें। रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्रप्त होगा। इसे दर्ज करने के बाद अकाउंट ट्रांसफर की प्रोसेस पूरी हो जाएगी और 4 से 7 दिनों में आपका अकाउंट नई ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password