Advertisment

जोमैटो शुरू करेगा देश की सबसे फास्ट फूड सेवा, 10 मिनट में खाना पहुंचेगा आपके द्वार

जोमैटो शुरू करेगा देश की सबसे फास्ट फूड सेवा, 10 मिनट में खाना पहुंचेगा आपके द्वार Zomato will start the country's fastest food service, food will reach your doorstep in 10 minutes

author-image
govind Dubey
जोमैटो शुरू करेगा देश की सबसे फास्ट फूड सेवा, 10 मिनट में खाना पहुंचेगा आपके द्वार

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो जल्दी ही दस मिनट के अंदर डिलीवरी की सेवा शुरू कर सकता है। वहीं जौमेटो ने देश के कई रेस्टॉरेंट पार्टनर से बारे में चर्चा भी कर ली है।

Advertisment

पार्टनरशिप करेगा क्लाउड किचन के साथ

बताया जा रहा है कि जोमैटो अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी लॉन्च क्लाउड किचन कंपनियों और रेस्टॉरेट के साथ मिलकर करने जा रहा है। अभी वर्तमान में जो इसके पार्टनर हैं, उनके साथ चर्चा की गई है कि हम 10 मिनट में डिलीवरी योजना लांच करेंगे।

पर्सनल के किचन से करेगा शुरुआत

माना जा रहा है कि जोमैटो प्रयोग के तौर पर दस मिनट की डिलीवरी के लिए प्लान बना रहा है। इसे फिलहाल अपने खुद के किचन और वेयरहाउस से यह शुरू करेगा। अप्रैल से कुछ शहरों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया जाएगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें