/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Zomato-Launch-New-App.webp)
Zomato Launch New App: Zomato अब अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप ला रहा है। इस ऐप की मदद से आप बहुत सारे कामों को घर बैठे-बैठे ही पूरा कर सकते हैं।
अभी आपको इन कामों को करने के लिए बड़ी-बड़ी लाइनों में लगना पड़ता है। इस ऐप के आ जाने के बाद आपको इन लाइनों से छुटकार मिलने वाला है।
जोमैटो के इस नए ऐप का नाम "डिस्ट्रिक्ट" है। ये ऐप सिर्फ़ रेस्टोरेंट ही नहीं, बल्कि घर से बाहर निकलने के हर तरह के काम के लिए होगा।
किस काम में आएगा नया ऐप
मीडिया रिपोट की मानें तो इस नए ऐप का यूज आप फिल्म देखने, इवेंट्स में जाने, शॉपिंग करने और बहुत सारे कामों के लिए कर सकते हैं।
जोमैटो के फाउंडर दीपंदर गोयल का कहना है कि आज जोमैटो और ब्लिंकित (Zomato's grocery delivery service) हमारे दो बड़े बिज़नेस हैं जो लोगों की घर पर रहने की ज़रूरतें पूरी करते हैं, लेकिन, जोमैटो का एक और बड़ा बिज़नेस है जो हमारे पास भारत के सबसे बड़े 'बाहर जाने' वाले व्यवसायों में से एक भी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Zomato-Launch-New-App-1-859x540.webp)
जो हमारे ग्राहकों को बाहर खाने के लिए रेस्तरां खोजने में मदद करता है। दीपिंदर गोयल ने आगे कहा कि हमारे बाहर खाने-पीने के बिजनेस के अलावा, बाहर जाने की हमारी पेशकश को और आगे बढ़ाने का अवसर है।
बाहर जाने के क्षेत्र में ग्राहकों के लिए अतिरिक्त उपयोग के मामलों में शामिल हैं- फिल्में, खेल टिकट, लाइव प्रदर्शन, खरीदारी, स्टेकेशंस आदि, जिनमें से कुछ को हम पहले ही लॉन्च कर चुके हैं, या अभी हम इस पर काम कर रहे हैं।
इसके साथ ही, जोमैटो Book My Show को चुनौती दे रहा है, जो वर्तमान में 60 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारत में बढ़ते ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग बाजार पर हावी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819275566719135926
खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट ढूंढना: ये तो जोमैटो का पुराना काम है!
फ़िल्म टिकट बुक करना: जोमैटो अब बुक माय शो को टक्कर देगा, जो आज भारत में फिल्म टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा नाम है।
खेलों के लिए टिकट बुक करना: क्रिकेट, फ़ुटबॉल या किसी भी खेल के लिए टिकट जोमैटो ऐप से ही बुक कर सकेंगे।
लाइव परफ़ॉर्मेंस देखने जाना: कन्सर्ट, नाटक, या किसी भी लाइव शो के लिए टिकट जोमैटो से ही बुक कर सकेंगे।
खरीददारी करना: अब आपको शॉपिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स की ज़रूरत नहीं होगी, जोमैटो ऐप से ही शॉपिंग कर सकेंगे।
छुट्टियां मनाने के लिए जगह ढूंढना: होटल बुक करना, टूर बुक करना, सब कुछ जोमैटो ऐप से ही कर सकेंगे.
नया ऐप बनेगा तीसरा बड़ा बिजनेस
जोमैटो ने कहा है कि 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप से घर से बाहर निकलने के लिए जोमैटो का एक तीसरा बड़ा बिज़नेस बनेगा।
जोमैटो के पास पहले से ही फूड और ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस से अच्छा मुनाफ़ा हो रहा है। हाल ही में जोमैटो को अप्रैल से जून के बीच 2.53 अरब रुपए का मुनाफ़ा हुआ था।
जो पिछले साल की तुलना में बहुत ज़्यादा है। जोमैटो का ये नया ऐप 'डिस्ट्रिक्ट' ज़रूर आपके घर से बाहर निकलने के तरीके को बदलने वाला है।
यह भी पढ़ें- POCO ने लॉन्च किया धाकड़ फोन: 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत और कहां से खरीद सकते स्मार्टफोन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें