Advertisment

लोगों ने 2024 में फूड ऐप्स पर सर्च किए ‘गर्लफ्रेंड’ और ‘दुल्हन’: Zomato की रिपोर्ट हो रही वायरल, सामने आए दिलचस्प आंकड़े

Zomato Search: Zomato ने 31 दिसंबर की शाम को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें 2024 के दौरान ऐप पर सर्च और ऑर्डर के अनोखे रुझान सामने आए।

author-image
Shashank Kumar
Zomato Search

Zomato Search: Zomato ने 31 दिसंबर की शाम को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें 2024 के दौरान ऐप पर सर्च और ऑर्डर के अनोखे रुझान सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, 4,940 यूजर्स ने फूड ऐप पर ‘गर्लफ्रेंड’ और 40 ने ‘दुल्हन’ को खोजा। इस दिलचस्प आंकड़े ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। यह रुझान बताता है कि लोग जीवनसाथी से ज्यादा गर्लफ्रेंड को खोज रहे थे।

Advertisment

लोगों को ‘गर्लफ्रेंड’ और ‘दुल्हन’ की तलाश

दरअसल, जोमैटो (Zomato Search) द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि फूड ऐप पर 4,940 यूजर्स ने  ‘गर्लफ्रेंड’, वहीं 40 यूजर्स ने ‘दुल्हन’ को खोजा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका कारण पता लगान की कोशिश कर रहे हैं कि इसकी असलियत क्या है? क्योंकि जोमैटो जैसे फूड ऐप पर ‘गर्लफ्रेंड’ और ‘दुल्हन’ की तलाश क्यों की जा रही है?

हालांकि, कुछ लोगों ने इसका उत्तर देते हुए बताया कि हैदराबाद के 'गर्लफ्रेड फूडकोर्ट' और 'गर्लफ्रेंड अरेबियन मंडी' रेस्टोरेंट्स की वजह से यह चर्चा में बनी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर बना ऑर्डर का गढ़

Zomato की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर ने फूड ऑर्डरिंग के मामले में 12.4 करोड़ ऑर्डर्स के साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को पीछे छोड़ दिया। वहीं, बेंगलुरु ने मुंबई से 30 लाख अधिक ऑर्डर किए, लेकिन मुंबई के कुल ऑर्डर की कीमत बेंगलुरु से 3 करोड़ रुपये ज्यादा रही।

Advertisment

31 दिसंबर को बढ़े कंडोम के ऑर्डर

31 दिसंबर की रात, नए साल की पूर्व संध्या पर, फूड डिलीवरी और इंस्टामार्ट प्लेटफॉर्म्स पर चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स और डिस्पोजेबल गिलास जैसे सामान की भारी मांग रही। ब्लिंकिट ने 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट डिलीवर किए। वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट ने हर मिनट 853 चिप्स पैकेट डिलीवर किए। इसके अलावा, ब्लिंकिट ने 1.2 लाख कंडोम पैकेट डिलीवर किए, जिनमें चॉकलेट फ्लेवर की सबसे अधिक मांग रही।

अंगूर का बढ़ा क्रेज: स्पेनिश परंपरा से प्रेरित

दिलचस्प बात यह रही कि आधी रात को 12 अंगूर खाने की स्पेनिश परंपरा ने भारतीय ग्राहकों का ध्यान खींचा। यह परंपरा नए साल में सौभाग्य और समृद्धि लाने का प्रतीक मानी जाती है। ब्लिंकिट और स्विगी ने अंगूर के ऑर्डर में जबरदस्त उछाल देखा।

ये भी पढ़ें: Zomato ला रहा नया App: Book My Show को देगा कड़ी टक्कर! शॉपिग और फिल्‍म टिकट के लिए नहीं होगी लाइन में लगने की जरूरत

Advertisment

सबसे अधिक ट्रेंडिंग सर्च

Zomato और Swiggy Instamart ने दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर और पनीर को 31 दिसंबर के शीर्ष ट्रेंडिंग सर्च (Zomato Search) में शामिल किया। इसके साथ ही, कॉकटेल मिक्सर और सोडा जैसी चीजें भी खूब ऑर्डर की गईं।

Zomato और Swiggy की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि भारत में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों की पसंद न केवल जरूरत बल्कि ट्रेंड और परंपराओं से भी प्रभावित होती है।

ये भी पढ़ें: जोमैटो: ट्रेन में बेस्ट क्वालिटी फूड के लिए IRCTC और Zomato ने मिलाया हाथ, यात्री App से कर सकेंगे खाना ऑर्डर

Advertisment
swiggy (Blinkit) Zomato Search Zomato Search Trends Zomato users searched girlfriend dulhan order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें