Advertisment

Zomato Layoffs: Twitter और Amazon के बाद अब जोमैटो के कर्मचारी होगे बाहर ! कंपनी ने दिए बड़े संकेत

author-image
Bansal News
Zomato Layoffs: Twitter और Amazon के बाद अब जोमैटो के कर्मचारी होगे बाहर ! कंपनी ने दिए बड़े संकेत

Zomato Layoffs: इस समय जहां पर दिग्गज कंपनियां जहां पर अपने कर्मचारियो झटका देती जा रही है वहीं पर ट्वीटर-अमेजॉन के बाद अब जोमैटो के कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है जहां पर खबर है कि, यहां से दर्जनभर कर्मचारियों को निकाला जा सकता है।

Advertisment

जानें कंपनी की रिपोर्ट

आपको बताते चले कि, सामने आई खबर से पता चला है कि, कर्मचारियों की छंटनी करने से कंपनी के अलग-अलग फंक्शन्स जैसे प्रोडक्ट, टेक, कैटलॉग, मार्केटिंग से  जुड़े 100 कर्मचारियों पर झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी की सप्लाई चेन से जुड़े लोगों पर इसका असर नहीं आया है, लेकिन जोमैटो की कुल वर्कफोर्स में से 4 फीसदी लोगों को नौकरी से निकालने की योजना है। इसके अलावा इस बात के संकेत दे दिए थे कि कंपनी के जो फंक्शन या सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं उनमें जॉब कट किए जा सकते हैं।

को-फाउंडर मोहित गुप्ता दे चुके है इस्तीफा

आपको बताते चलें कि, जोमैटो में भूचाल मचा हुआ है जहां पर जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. इसे मिलाकर पिछले तीन हफ्तों में कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारी जोमैटो से एग्जिट ले चुके हैं, आपको बताते चलें कि, मोहित गुप्ता के अलावा न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गन्जू और इंटरसिटी हेड सिद्धार्थ झेवर ने कंपनी छोड़ दी है.

zomato Deepinder Goyal gaurav gupta mohit gupta mohit gupta resigns rahul ganjoo siddharth jhawar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें