Advertisment

ये है दुनिया की सबसे महंगी Medicine, इस बीमारी की है दवा

ये है दुनिया की सबसे महंगी Medicine, इस बीमारी की है दवा Zolgensma Drug is the worlds most expensive medicine vkj

author-image
deepak
ये है दुनिया की सबसे महंगी Medicine, इस बीमारी की है दवा

Zolgensma Dru : क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन सी है? यह किस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। यह सवाल तब सामने आया जब इंग्लैंड में एक साल के बेबी एडवर्ड को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की बीमारी हो गई। इस बीमारी के इलाज के लिए उसे दुनिया की सबसे महंगी दवा ज़ोलगेज़्मा (Zolgensma Drug) दी जा रही है। SMA से मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए ज़रूरी प्रोटीन की कमी हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज ना तो बैठ सकता है और ना ही खड़ा हो सकता है। उसका चलना-फिरना सब बंद हो जाता है। ऐसे मरीजों के इलाज में ज़ोल्गेज़्मा काफी क्रांतिकारी दवा मानी जाती है। ये एक चीन थेरेपी होती है।

Advertisment

कितनी है कीमत

इस दवा की कीमत 1.79 मिलियन पाउंड (करीब 18 करोड़ रुपये) है। इसे दुनिया की सबसे महंगी दवा माना जाता है। यह दवा जब एडवर्ड को दी गई तो वह काफी हद तक ठीक हो गया। मेडिकल साइंस ने ज़ोल्गेज़्मा नामक जीन थेरेपी के रूप में नया करिश्मा किया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें