Ziva Dhoni: फीफा विश्व कप 2022 का समापन हो चुका है। लेकिन अभी तक लोगों के बीच इसका खुमार खत्म नहीं हुआ है। करोड़ों फैन्स के हीरो लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना फाइनल में फ्रांस को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी। भारत में भी इस जीत का खूब जश्न मनाया गया। जहां कुछ समय पहले बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को मेसी की साइन वाली जर्सी मिली थी वहीं अब भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी जर्सी पाकर जीत के जश्न में डूब गई है।
बता दें कि धोनी की बेटी जीवा को मेसी की ओर से खास तोहफा मिला है। जीवा को भी मेसी के साइन वाली जर्सी मिली है। एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी जीवा धोनी की फोटो शेयर की हैं। जीवा अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुई हैं और उनकी जर्सी पर अर्जेंटीना की कप्तान लियोनेल मेसी का साइन है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) में हराया था। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप जीता है। वहीं लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था।
वहीं अंत में बताते चलें कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल के बड़े फैन रहे है। अपने करियर की शुरूआत में वह एक फुटबॉलर ही थे। जहां उनकी जिम्मेदारी गोलपोस्ट संभालने की होती थी। हालांकि बाद में उन्होंने अचानक क्रिकेट की तरफ रूख करना पड़ा और उसका परिणाम आज हम सबके सामने है।