Advertisment

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, विलियम्स की पारी की बदौलत बनाया विशाल स्कोर

इन दिनों जिम्बाब्वे में World Cup Qualifier खेला जा रहा है। सोमवार, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में USA के खिलाफ खेले गए...

author-image
Bansal News
World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, विलियम्स की पारी की बदौलत बनाया विशाल स्कोर

ZIM VS USA: इन दिनों जिम्बाब्वे में World Cup Qualifier खेला जा रहा है। सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में USA के खिलाफ खेले गए 50 ओवर के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे में पाकिस्तान के सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में 408/6 का स्कोर बना दिया। जवाब में USA ने घुटने टेक दिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Hair Care Tips: बाल झड़ने की समस्या को करें टाटा बाय-बाय, अपनाएं यह घरेलू नुस्खा

विश्व कप क्वालीफायर मैच में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से 101 गेंदों में 174 रन निकलें। उनकी पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपना सर्वोच्च और पहला 400 से अधिक का स्कोर बनाया। इस मामले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान का हाई स्कोर 399/1 है, जो उसने जुलाई 2018 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

[caption id="attachment_229595" align="alignnone" width="854"]Sean Williams सीन विलियम्स ने शानदार शतकीय पारी खेली।[/caption]

Advertisment

क्वालीफायर में सर्वोच्च स्कोर किया बेहतर

USA के खिलाफ क्वालीफायर में 408 बनाने के साथ ही जिम्बाब्वे ने क्वालीफायर इवेंट में अपना सर्वोच्च स्कोर बेहतर किया है। इस इवेंट में जिम्बाब्वे का यह पहला 400+ स्कोर है। इससे पहले इस टीम ने 2018 में नेपाल के खिलाफ 380 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें...  Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने 1,719 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, फिल्म सिटी पर भी बोले

जिम्बाब्वे बना सातवां देश

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे 50 ओवर के फॉर्मेट में 400+ स्कोर बनाने वाला सातवां देश बन गया है। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड शामिल है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में हाई स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है, जो उसने जून 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बना दिए थे।

Advertisment

क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का दबदबा

मौजूदा विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे बेहद दबदबा बनाने वाली टीम रही है। जिम्बाब्वे ने पहले वेस्टइंडीज, नीदरलैंड और नेपाल को हराकर टूर्नामेंट में अपना आप को मजबूत स्थिति में रखा था। वहीं, अमेरिका को हराने के बाद जिम्बाब्वे की टीम सुपर-6 स्टेज में टॉप पर आ गई है।

यह भी पढ़ें...  Himachal News: बिहार के अधिकारी को ट्रैकिंग करना पड़ा भारी, खाई में गिरने से गई जान

जिम्बाब्वे World Cup Qualifier ZIM VS USA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें